जीप के पलटने से एक तीर्थयात्री की मौत, 7 लोग घायल

शहडोल, 27 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश में शहडोल जिले के जयसिंहनगर के तहसील तिराहे के पास एक जीप सुबह 7 बजे डिवाइडर से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे एक तीर्थयात्री की मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से तीर्थयात्रियाें को ले उत्तरप्रदेश के प्रयागराज जा रही एक जीप आज सुबह डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। इस हादसे में जीप में सवार 8 तीर्थयात्रियों में से किशन तिवारी (38) की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय नागरिकों ने घायलों को उपचार के लिए तत्काल जयसिंहनगर अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ 3 घायलों की स्थित गंभीर बताई गई है। इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिए हैं। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Next Post

ट्रक ने बस को मारी टक्कर, एक व्यक्ति की मौत

Mon Jan 27 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सतना, 27 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के सतना जिले में बिहार के बेतवा से उत्तरप्रदेश के प्रयागराज जा रही निजी यात्री को आज एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे एक बस यात्री की मौत हो गई और […]

You May Like