गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति भवन में परंपरागत मिलन समारोह आयोजित किया

नयी दिल्ली (वार्ता) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में रविवार को परंपरागत गणतंत्र दिवस मिलन- समारोह का आयोजन किया।

समारोह में महत्वपूर्ण गणमान्य व्यक्तियों के अलावा, विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले कई प्रतिष्ठित नागरिकों , सरकार के विभिन्न विकासात्मक कार्यक्रमों के लाभार्थियों को आमंत्रित किया गया था।

इस अवसर पर आमंत्रित अतिथियों ने जल-पान पर परस्पर मेल- मिलाप करने के साथ वहां प्रदर्शित जीवंत कलात्मक और सांस्कृतिक कृतियों का आनंद लिया।

गणतंत्र दिवस मिलन समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय मंत्रि परिषद के सदस्य, पक्ष विपक्ष के सांसद और वरिष्ठ नेता तथा समाज के विभिन्न क्षेत्रों के गणमन लोग उपस्थित रहे।

Next Post

उत्तराखंड की झांकी ने मोदी का मोह लिया मन

Mon Jan 27 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली/देहरादून, (वार्ता) नयी दिल्ली में रविवार को गणतंत्र दिवस परेड के दौरान, कर्तव्य पथ पर निकली उत्तराखंड राज्य की झांकी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी ध्यान आकर्षित किया है। उन्होंने हाथ हिलाकर उत्तराखंड की झांकी […]

You May Like