गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में आज प्रभारी मंत्री करेंगे ध्वजारोहण

० छत्रसाल स्टेडियम में प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण कर लेंगे परेड की सलामी

नवभारत न्यूज

सीधी 25 जनवरी। प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2025 को जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। प्रभारी मंत्री श्री जायसवाल स्थानीय छत्रसाल स्टेडियम में प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे।

गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन के संबंध में कलेक्टर कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मुख्य अतिथि द्वारा प्रात: 9:00 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। तदुपरांत 9:10 बजे मुख्य अतिथि परेड का निरीक्षण करेंगे। प्रात: 9:15 बजे मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन होगा। प्रात: 9:30 बजे परेड द्वारा मार्च पास्ट किया जायेगा। प्रात: 9:45 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां होंगी। उसके पश्चात प्रतिभागियों तथा उत्कृष्ट कार्य हेतु शासकीय सेवकों को मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कार वितरित किया जायेगा। कार्यक्रम उपरांत प्रभारी मंत्री 12 बजे मानस भवन में प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। इसके पश्चात 12.30 बजे नवीन पुलिस सीसीटीव्ही कंट्रोल रूम का लोकार्पण करेंगे। दोपहर 1 बजे चौफाल कोठार में मध्याह्न भोजन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।

००

कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस की दी शुभकामनाएं

जिले में 26 जनवरी को पूरे हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। मुख्य समारोह छत्रसाल स्टेडियम सीधी में मनाया जाएगा। कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि गणतंत्र दिवस का यह पावन पर्व हमें राष्ट्रभक्ति, देश प्रेम और भाईचारे की भावना के साथ एकजुट होकर कार्य करने की प्रेरणा देता है। यह दिन हमें संविधान में निहित आदर्शों और सिद्धांतों को आत्मसात कर समाज और राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाने का स्मरण कराता है। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की है कि आइए हम सभी प्रेम, भाईचारे और साम्प्रदायिक सौहार्द की अपनी गौरवशाली परंपरा को बनाए रखें। जिले के विकास के लिए समर्पित होकर कार्य करें और प्रदेश तथा देश की प्रगति में सक्रिय सहभागी बनें।

००

कलेक्ट्रेट में कलेक्टर करेंगे ध्वजारोहण

गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी कलेक्ट्रेट परिसर में प्रात: 8 बजे ध्वजारोहण करेंगे। संबंधितजनों को नियत समय पर उपस्थिति के निर्देश दिये गये हैं।

००

भारत पर्व का होगा आयोजन

गणतंत्र दिवस की संध्या पर भारत पर्व का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत 26 जनवरी की शाम 6 बजे मानस भवन सीधी में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम स्थल में हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम के तहत भारत के संविधान तथा हमारे संविधान निर्माताओं के विषय में जानकारी देने तथा प्रदेश के जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जनसम्पर्क विभाग द्वारा चित्र प्रदर्शनी भी आयोजित की जायेगी। संस्कृति विभाग द्वारा कलाकारों के दो दलों को अधिकृत किया गया है। इस वर्ष सुश्री रमा दुबे भोपाल समूह के द्वारा बघेली लोकगीत तथा लिखीराम घुर्वे अनूपपुर समूह द्वारा गुदुमबाजा लोकनृत्य की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इसके साथ ही स्थानीय कलाकारों द्वारा भी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जावेंगी। कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने आमजनता से भारत पर्व कार्यक्रम में सहभागिता निभाने का अनुरोध किया है।

००००००००००

Next Post

भारत-इंडोनेशिया भागीदारी: एएमएफआई और एएमआईआई ने की साझेदारी

Sat Jan 25 , 2025
नयी दिल्ली 25 जनवरी (वार्ता) द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) और एसोसियासी मैनेजर इन्वेस्टासी इंडोनेशिया (एएमआईआई), इंडोनेशियाई निवेश प्रबंधक संघ ने आज यहां एक समझौता किया। इस समझौते पर हस्ताक्षर करके सहयोग के माध्यम से द्विपक्षीय […]

You May Like