छत के साथ गिरा मजदूर, शरीर के हो गए दो टुकड़े 

 

लेंटर तुड़ाई के दौरान दिल दहला देने वाला हादसा

 

जबलपुर। गोराबाजार थानाक्षेत्र में शुक्रवार सुबह दिल दहला देने वाला हादसा हुआ।

दरअसल गोराबाजार तिलहरी में

लेंटर की तुड़ाई का काम चल रहा था तभी छत अचानक गिर गया और एक मजदूर भी छत के साथ गिर गया जिसके शरीर के दो टुकड़े हो गए और उसकी  मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक ऋषभ केशवानी की गोराबाजार तिलहरी में पापुलर ब्रेड की फैक्ट्री है। जहां कुछ मजदूर लगाकर फैक्ट्री का पुराना छत तुड़वा रहा था। सुबह 10.30 बजे लेंटर की तुड़ाई के दौरान छत भरभरा कर गिर गया। मजदूर मंडला निवासी भूरेलाल विश्वकर्मा भी गिर गया। जिसके शरीर के दो टुकड़े हो गए और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

Next Post

उत्साह से भरपूर रही गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल 

Fri Jan 24 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email डीजीपी कैलाश मकवाणा ने लिया जायजा धूमधाम से मनेगा गौरवशाली गणतंत्र दिवस भोपाल, 24 जनवरी. मध्यप्रदेश में 76वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं गरिमामय ढंग से मनाया जाएगा. मुख्य समारोह 26 जनवरी को प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल […]

You May Like

मनोरंजन