लेंटर तुड़ाई के दौरान दिल दहला देने वाला हादसा
जबलपुर। गोराबाजार थानाक्षेत्र में शुक्रवार सुबह दिल दहला देने वाला हादसा हुआ।
दरअसल गोराबाजार तिलहरी में
लेंटर की तुड़ाई का काम चल रहा था तभी छत अचानक गिर गया और एक मजदूर भी छत के साथ गिर गया जिसके शरीर के दो टुकड़े हो गए और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक ऋषभ केशवानी की गोराबाजार तिलहरी में पापुलर ब्रेड की फैक्ट्री है। जहां कुछ मजदूर लगाकर फैक्ट्री का पुराना छत तुड़वा रहा था। सुबह 10.30 बजे लेंटर की तुड़ाई के दौरान छत भरभरा कर गिर गया। मजदूर मंडला निवासी भूरेलाल विश्वकर्मा भी गिर गया। जिसके शरीर के दो टुकड़े हो गए और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।