रांची, (वार्ता) दिल्ली एसजी पाइपर्स ने महिला हॉकी इंडिया लीग में ओडिशा वॉरियर्स को आज 3-2 हराया।
यह मैच रांची के मरांग गोमको जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम में खेला गया था और दोनों टीमें नियमित समय तक 1-1 की बराबरी पर थीं। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट में दिल्ली एसजी पाइपर्स ने जीत हासिल की¹।
मैच में दिल्ली एसजी पाइपर्स की ओर से नवनीत कौर ने 28वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक के माध्यम से गोल किया, जबकि ओडिशा वॉरियर्स की ओर से यिब्बी जैंसेन ने 35वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर के माध्यम से गोल किया।
दोनों टीमों ने मैच में कई मौके बनाए, लेकिन अंततः दिल्ली एसजी पाइपर्स ने पेनल्टी शूटआउट में जीत हासिल की। इस जीत के साथ दिल्ली एसजी पाइपर्स ने अपने सीजन की दूसरी जीत हासिल की है।