दतिया: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार समिति प्रबंधक 58 वर्षीय विनोद शर्मा की मौत हो गई। दतिया से उपरांय जाते बक्त हादसा हुआ। गोराघाट थाना क्षेत्र के उपरांय के पास की यह घटना है। सेवा सहकारी समिति उपरांय के समिति प्रबंधक थे विनोद शर्मा।
हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया। गोराघाट पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।