नगर निगम ने हटाया कई जगह से अतिक्रमण

नवभारत न्यूज

रीवा, 22 जनवरी, शहर में बढ़ रहे अतिक्रमण पर निगम आयुक्त डॉ0 सौरभ सोनवणे के निर्देशानुसार अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है. वार्ड क्रमांक 4 में समस्या निवारण शिविर लगाया गया था जिसमें गोड़हर मोड़ के पास किये गये अतिक्रमण की शिकायत हुई थी.

जिसके बाद अतिक्रमण हटाने की खानापूर्ति की गई थी. अधिकांश हिस्सा छोड़ दिया गया था. एक बार पुन: शिकायत होने के बाद नगर निगम अमले ने अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की है और पूरा अतिक्रमण हटा दिया गया. अतिक्रमण के कारण गोड़हर मोड़ दिखाई नही देता था जिससे आये दिन हादसे हो रहे थे. गोड़हर मोड़ मे स्थाई अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही अतिक्रमण प्रभारी द्वारा की गई. इसी प्रकार ढ़ेकहा स्टार आटो मोबाइल के बगल मेंन रोड़ से अतिक्रमण को हटवाने की कार्यवाही की गई. साथ ही अस्पताल चैराहा से गोस्वामी एक्स-रे तक एवं अमहिया रोड़, नरेन्द्र नगर मोड़ तक रोड़ पटरी को खाली कराते हुये अतिक्रमण हटवाया गया. कालेज चैराहा के पास वाहन में दुकान लगाकर अतिक्रमण किया जा रहा था जिसे हटाने के साथ ही कुल चालानी कार्यवाही 2000 रू. की गई साथ ही अतिक्रमणकर्ताओं को समझाइस दी गई कि पुनरावृत्ति किये जाने पर जप्ती के साथ ही कड़ी कार्यवाही की जावेगी. उक्त कार्यवाही में अतिक्रमण प्रभारी रावेन्द्र शुक्ला, अतिक्रमण सहायक सुखेन्द्र चतुर्वेदी एवं अतिक्रमण दल मौजूद रहा.

Next Post

महाराष्ट्र में आग लगने की अफवाह के बाद चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश कर रहे छह लोगों के मारे जाने की आशंका

Wed Jan 22 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like

मनोरंजन