जोन-4 में अपराध समीक्षा बैठक

उत्कृष्ट काम करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया

नव भारत न्यूज

इंदौर. जोन-4 अंतर्गत पुलिस उपायुक्त कार्यालय में अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में जहां लंबित अपराधों के निराकरण और पुलिस कार्यक्षमता पर चर्चा की गई वहीं बैठक के दौरान संतोषजनक प्रदर्शन करने वाले थाना प्रभारियों को नगद इनाम से सम्मानित किया गया, जबकि लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की गई.

पुलिस उपायुक्त जोन 4 ऋषिकेश मीणा ने बताया कि सराफा, अन्नपूर्णा, जूनी इंदौर समेत कई थानों की अपराध समीक्षा की गई. जिसके तहत वर्ष 2024 के लंबित अपराधों के निराकरण में संतोषजनक प्रदर्शन करने वाले थाना प्रभारियों को नगद पुरस्कार दिए . वहीं लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की गई है. समीक्षा बैठक के दौरान भंवरकुआ थाना 3.55 प्रतिशत लंबित अपराध. वहीं पंढरीनाथ थाना 3.97 प्रतिशत लंबित अपराध और जूनी इंदौर थाने में 4.57 प्रतिशत लंबित अपराध पाए गए. इन थानों के प्रभारी अधिकारियों को 4,000 नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया. वहीं, जिन थाना प्रभारियों का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं पाया गया, उन्हें सख्त हिदायत दी गई. इसी तरह थाना चंदन नगर पर पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक दीपेश गौराना को ड्यूटी में लापरवाही और फरियादी को अनावश्यक बैठाने के कारण 2,000 के अर्थदंड से दंडित भी किया है. बैठक में निम्नलिखित बिंदुओं पर भी चर्चा और निर्देश दिए गए. लंबित चालान और शिकायतों का समाधान लंबित मामलों को तेजी से निपटाने के निर्देश, सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निस्तारण में प्रभावी कार्य करने. तथा बीट और माइक्रोबीट प्रणाली अपराध नियंत्रण के लिए प्रभावी गश्त. वहीं आदतन अपराधियों पर कार्यवाही करने के सख्त निर्देश देते हुए आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही तेज करने के निर्देश दिए गए है. जबकि कोर्ट मोहिरर्र द्वारा लंबित चालानों को न्यायालय में प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को भी पुरस्कार देने की घोषणा की गई है.

Next Post

फिल्मी स्टाईल एक कांस्टेबल को पड़ी भारी

Tue Jan 21 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email वायरल वीडियो होने पर कांस्टेबल के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश नव भारत न्यूज इंदौर. पुलिस के एक कांस्टेबल को फिल्म पुष्पा के किरदार शेखावत सर की स्टाईल करने भारी पड़ गया. आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ पुलिस […]

You May Like

मनोरंजन