‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का आगामी एपिसोड सस्पेंस और सरप्राइज से भरा होगा : समृद्धि शुक्ला

मुंबई, (वार्ता) स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अभिरा का किरदार निभा समृद्धि शुक्ला का कहना है कि इस शो का आगामी एपिसोड पूरी तरह से सस्पेंस और सरप्राइज से भरा होगा।

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अभिरा का किरदार निभा रही समृद्धि शुक्ला ने कहा,शो के लेटेस्ट प्रोमो में एक नया किरदार अभिरा की जिंदगी में एंट्री करेगा, जो एक नए चैप्टर की शुरुआत करेगा, जो पूरी तरह से सस्पेंस और सरप्राइज से भरा होगा। यह नया किरदार, आरके, सिद्धार्थ शिवपुरी के निभाया जायेगा।

आरके अभिरा को कठिन समय से गुजरने में मदद करेगा, उसे फोकस रखने और उन घटनाओं से ध्यान भटकाने में मदद करेगा, जिन्होंने उसकी दुनिया को पलटकर रख दिया है। जैसे ही अभिरा आरके के साथ काम करना शुरू करती है, आरके उसे एक ऐसा रास्ता दिखाएगा, जिससे वह अपनी सारी परेशानियों को एक तरफ रखकर कुछ अच्छा कर सके। वहीं, अरमान का अभिरा के खिलाफ गुस्से में लिया गया फैसला और विद्या का बदला लेने की सलाह इन दोनों का एक ही मकसद लगता है।अभिरा और अरमान के बीच दरार डालना, जिससे वे दोनों आगे बढ़ सकें।

अभिरा के लिए उसका लाइसेंस खोना एक बड़ा झटका है, क्योंकि अरमान हमेशा उसकी ताकत रहा हैं, जिसने उसे अपने सपनों का पीछा करने के लिए हमेशा हिम्मत दी है। यह अचानक हुआ धोखा अभिरा के लिए बहुत बड़ा झटका होगा, खासकर क्योंकि अरमान ने उसे एक ऐसी मुश्किल स्थिति में डाल दिया है, जिसकी उसने उम्मीद नहीं की थी। लेकिन आरके, जो नया रहस्यमय आदमी है, अभिरा की जिंदगी में उसके सबसे निचले समय में एंट्री करेगा, उसे वह सहारा और प्रेरणा देगा, जिसकी उसे जरूरत है, जिससे वह फिर से उठ सके और आगे बढ़ सके। यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि ड्रामा कैसे आगे बढ़ता है, क्योंकि आरके अभिरा को ठीक करने में मदद करेगा, जबकि अरमान का गुस्से में लिया गया फैसला उनके भविष्य को खतरे में डाल सकता है।

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ स्टार प्लस पर सोमवार से रविवार रात 9:30 बजे प्रसारित होता है।

Next Post

बजट का मौसम और सरकारों की आर्थिक स्थिति

Tue Jan 21 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बजट का मौसम नजदीक है. फरवरी, मार्च में केंद्र तथा सभी राज्य सरकारों के बजट पेश होंगे. एक रिपोर्ट के अनुसार केंद्र सरकार और राज्य सरकारें भारी कर्ज में चल रही हैं. खास तौर पर जिन राज्यों […]

You May Like