शादी की एक वेबसाइड के जरिए धोखाधड़ी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, एक महिला गिरफ्तार

रतलाम, 20 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के रतलाम जिले की सायबर पुलिस ने शादी एक वेबसाइट के माध्यम से धोखाधडी करने वाली एक गैैंग का पर्दाफाश कर एक लाख 60 हजार रुपए की धोखाधडी करने वाली इस गैग की एक महिला सदस्य को छत्तीसगढ के दुर्ग से गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो आरोपी अभी फरार हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार राजेन्द्र नगर निवासी सैयद अरशद अली ने डीडीनगर पुलिस थाने पर रिपोर्ट कर बताया कि शादी डाट काम नामक मैट्रिमोनियल वेबसाइट के माध्यम से उसका सम्पर्क एक महिला से हुआ था। उक्त महिला ने अपना नाम आयशा खान निवासी ग्वालियर बताया था। फरियादी की उक्त महिला से निकाह करने को लेकर अक्सर फोन पर बातें होने लगी। कुछ दिनों के बाद उक्त महिला ने फरियादी को कहा कि उसके बडे पिताजी अस्पताल में भर्ती है और उसे रुपयों की जरूरत है। इस पर फरियादी ने 12 हजार रुपए उसके खाते में डाल दिए।

इसके बाद बड़े पिताजी का देहांत होने और मां की बीमारी आदि तरह तरह के बहाने बनाकर टुकड़ों टुकड़ों में कुल एक लाख 60 हजार रुपए उसने अपने खाते में डलवा लिए। निकाह करने के लिए और पैसे की मांग करती रही। फरियादी द्वारा उक्त महिला पर शंका होने से थाने पर सूचना दी गयी। सूचना पर थाना डीडी नगर रतलाम पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने सायबर फ्रॉड की घटनाओं पर गंभीरता पूर्वक कड़ी कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं नगर पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डीडी नगर रविंद्र दंडोतिया के नेतृत्व में थाना डीडी नगर एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा उक्त अज्ञात महिला के मोबाइल नंबर्स, बैंक खाते की जांच और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दुर्ग छत्तीसगढ़ पहुंचकर महिला के ठिकाने पर दबिश देकर उक्त महिला को गिरफ्तार किया।

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी महिला का असली नाम शाहीन बेगम निवासी कालाखेड़ी जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ है। पूछताछ में महिला द्वारा उसके दो साथी सूरज कुमार और अमितेश के साथ मिलकर फ्रॉड करना स्वीकार किया है। आरोपी सूरज कुमार और अमितेश शादी डॉट कॉम जैसी मेट्रोमोनियल साइड के माध्यम से लोगों से व्हाट्सएप पर बातचीत शुरू करते और फिर आरोपी शाहीन से बात करवाते। शाहीन बेगम फिर बात कर अलग अलग बहाने बनाकर पैसों की मांग करती और अपने बैंक खाते में पैसे डलवा लेती थी। पुलिस द्वारा फरार आरोपियों सूरज और अमितेश की तलाश की जा रही है। इस गिरोह द्वारा और कितने लोगों के साथ धोखाधड़ी की गई है इस संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।

Next Post

पांच हजार रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार

Mon Jan 20 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शिवपुरी, 20 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के करेरा थाना क्षेत्र के ग्राम गणेश खेड़ा से आज पुलिस ने एक इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने गिरफ्तार किए गए आरोपों का नाम रूप […]

You May Like