भारत मोबिलिटी एक्सपो में है ई वाहनों पर जोर

नयी दिल्ली 18 जनवरी (वार्ता) एशिया के सबसे बड़े ऑटो शो भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो के दूसरे संस्करण में देश विदेश की सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों को जोर इलेक्ट्रिक वाहनों पर है। देश की सबसे बड़ी यात्री वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया से लेकर लक्जरी कार निर्माता कंपनी पोर्श तक सबने अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को यहां लाँच किया है।

मारूति सुजुकी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी, ई विटारा लॉन्च की है। ई विटारा लेवल 2 एडीएएस सुजुकी कनेक्ट के साथ अगली पीढ़ी की कनेक्टिविटी जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। यह कार 500 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है।

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने तीन नए उत्पादों का अनावरण किया है, जिसमें ई-एक्सेस, सुजुकी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर; नया एक्सेस125, और जिक्सर एसएफ 250 फ्लेक्स फ्यूल, भारत की पहली ई85 स्पोर्ट्स बाइक शामिल है, जो इथेनॉल-आधारित गतिशीलता को बढ़ावा देती है। हीरो मोटोकॉर्प ने कई नए वाहनों का अनावरण किया, जिसमें एक्सट्रीम 250आर के साथ 250 सीसी मोटरसाइकिल सेगमेंट में प्रवेश करना और एक्सपल्स 210 के साथ अपने एडवेंचर लाइनअप को बढ़ाना शामिल है। स्कूटर श्रेणी में, कंपनी ने ज़ूम 125 और ज़ूम 160 पेश किए। इसके अतिरिक्त, हीरो ने अपनी पहली फ्लेक्स-फ्यूल मोटरसाइकिल, इथेनॉल-आधारित हीरो एचएफ डीलक्स का प्रदर्शन किया और वीडा वी2 ई-स्कूटर पेश किया।

बीएमडब्ल्यू इंडिया ने बीएमडब्ल्यू एक्स1 लॉन्ग व्हीलबेस ऑल इलेक्ट्रिक काे लाँच किया जिसकी कीमत 49 लाख रुपये है। इस एसयूवी में ई ड्राइव ड्राइवट्रेन है और 531 किलोमीटर रेंज देता है। ग्लोबल एक्सपो में मर्सिडीज-बेंज ने अपनी बेहतरीन लग्जरी बीईवी ईक्यूएस मेबैक एसयूवी 680 ‘नाइट सीरीज़’ को 2.63 करोड़ रुपये की कीमत पर लॉन्च किया, जबकि मेबैक जीएलएस 600 को 3.71 करोड़ रुपये में लॉन्च किया गया।

हुंडई मोटर इंडिया ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में बहुप्रतीक्षित हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक को 17.99 लाख की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया।

एक्सपो में एमजी मोटर्स ने एमजी साइबरस्टर और एमजी एम 9 के साथ अपने एनईवी पोर्टफोलियो का विस्तार किया। नए लॉन्च किए गए लग्जरी ब्रांड चैनल एमजी सेलेक्ट के तहत पेश किए गए ये मॉडल कंपनी के इंटेलिजेंट, सस्टेनेबल और ग्राहक-केंद्रित मोबिलिटी के विजन को दर्शाते हैं।

टाटा मोटर्स ने एक्सपो 2025 में ऑल-न्यू टाटा सिएरा लॉन्च की है। इस वाहन के आधुनिक संस्करण में डिज़ाइन और अत्याधुनिक तकनीक का संयोजन किया गया है, जो स्टाइल, कार्यक्षमता और स्थिरता का बेहतरीन संतुलन दर्शाता है। इसके साथ ही कंपनी हैरियर डॉट ईवी का भी प्रदर्शन किया है। कंपनी ने एक कॉन्सेप्ट कार अविन्या भी प्रदर्शन किया है।

वीई कमर्शियल व्हीकल्स ने 2 से 3.5 टन स्मॉल कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में अपनी एंट्री के साथ आयशर प्रो एक्स रेंज का अनावरण किया। लॉजिस्टिक्स कंपनियों को ध्यान में रखकर बनाई गई यह इलेक्ट्रिक-फर्स्ट रेंज मिड और लास्ट-माइल लॉजिस्टिक्स के लिए है।

किआ इंडिया ने एक्सपो 2025 में नई किआ ईवी 6 का अनावरण किया। 27 अत्याधुनिक सुरक्षा और ड्राइवर-सहायता सुविधाओं वाले उन्नत एडीएएस 2.0 पैकेज से लैस।

ग्रीव्स कॉटन लिमिटेड ने रेस और एग्जीक्यूटिव एडिशन सहित एम्पीयर नेक्सस के प्रीमियम वेरिएंट पेश किए। कंपनी ने ‘ज़ाइबर’ ई-मोटरसाइकिल का भी अनावरण किया, जो फास्ट-चार्जिंग क्षमता के साथ प्रति चार्ज 200 किलोमीटर तक की प्रमाणित रेंज प्रदान करती है।

पोर्श इंडिया ने दो बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (बीईवी) पेश किए, नई मैकन एसयूवी और अपडेटेड टेकन स्पोर्ट्स सैलून, जो ब्रांड की स्थिरता और नवाचार के प्रति प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करते हैं। मैकन बीईवी तीन वेरिएंट में उपलब्ध है जिसकी कीमत मैकन 1.21 करोड़ रुपये, मैकन 4एस 1.39 करोड़ रुपये और मैकन टर्बो 1.69 करोड़ रुपये है।

स्कोडा ऑटो इंडिया ने भारत और वैश्विक पोर्टफोलियो से आठ आईसीई और ईवी मॉडल की लाइनअप प्रदर्शित की। प्रदर्शित उत्पादों में स्कोडा काइलैक, स्कोडा काइलैक (एक्सेसरीज़), स्कोडा कुशाक मोंटे कार्लो, नई स्कोडा कोडियाक, नई स्कोडा सुपर्ब, फेसलिफ़्टेड स्कोडा ऑक्टेविया वीआरएस , स्कोडा एल्रोक और स्कोडा विज़न 7एस शामिल हैं।

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में नेक्स्ट-जेन मोबिलिटी सॉल्यूशंस का प्रदर्शन किया। 9 वैश्विक मॉडलों की लाइन-अप है जिसमें भारत की पहली डी प्लस सेगमेंट एसयूवी एमजी मजेस्टर का अनावरण

भी है। हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन , प्लग-इन हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन , बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन और आंतरिक दहन इंजन (आईसीई) मॉडल सहित विविध पावरट्रेन का प्रदर्शन किया गया है।

एमजी मैजेस्टर एक नई डी प्लस सेगमेंट एसयूवी है जिसमें बड़े आयाम हैं। अपनी श्रेणी में सबसे लंबी, सबसे चौड़ी और सबसे ऊंची, जो एक प्रभावशाली रुख बनाती है। शहरी और ऑफ-रोड ड्राइविंग स्थितियों को संभालने में एसयूवी के लिए नए मानक स्थापित करती है।

वियतनाम की कंपनी विनफास्ट ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो-2025 में भारतीय बाजारों के लिए अपने पहले इलेक्ट्रिक वाहनों की आधिकारिक तौर पर घोषणा की। कंपनी ने दो ऑल-इलेक्ट्रिक प्रीमियम एसयूवी- वीएफ 7 और वीएफ 6 को भी लॉन्च किया। इसके साथ ही कंपनी ने भारतीय बाजार में प्रवेश करने की घोषणा की। दो ऑल-इलेक्ट्रिक प्रीमियम एसयूवी लॉन्च करने का विनफास्ट का यह निर्णय संभावनाओं भरे भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में एक महत्वपूर्ण कदम है। विनफास्ट ने बाजार के लिए अपने पहले मॉडलों के रूप में वीएफ 7 और वीएफ 6 को चुना। भारत पहला बाजार भी है जहां विनफास्ट वीएफ 7 और वीएफ 6 का राइट-हैंड ड्राइव संस्करण लॉन्च करेगा। इन दो मॉडलों से उपभोक्ताओं की विद्युतीकरण आवश्यकताओं को पूरा करने और भारत में हरित परिवहन उद्योग में एक नया मानदंड स्थापित करने की उम्मीद है।

ओमेगा सेकी प्राइवेट लिमिटेड (ओएसपीएल) ने 6.99 लाख रुपये की कीमत वाले एम 1 के ए 1.0 इलैक्ट्रिक ट्रक लॉन्च करने की आज घोषणा की। इसके साथ ही कंपनी ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में उन्नत ऑल न्यू 2025 स्ट्रीम सिटी पेश की, भारत में इलेक्ट्रिक वाणिज्यिक और यात्री वाहनों के लिए नए मानक स्थापित करके गतिशीलता में एक स्थायी भविष्य का मार्ग प्रशस्त किया।

इलेक्ट्रिक बस निर्माताओं में से एक और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में अग्रणी ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक लिमिटेड (ओजीएल) ने अपने नविनतम उत्पादों को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में प्रदर्शित किया। ओलेक्ट्रा ने अपने नवीनतम उत्पादों का प्रदर्शन किया, जिनमें ब्लेड बैटरी चेसिस, नयी टैकनोलजी के साथ डिजाइन किया गया 12-मीटर ब्लेड बैटरी प्लेटफार्म, तथा नई शैली की 9-मीटर सिटी और 12-मीटर कोच बसें शामिल हैं।

Next Post

जय बापू, जय भीम व जय संविधान कार्यक्रम में शामिल होंगे राहुल गांधी-पटवारी

Sat Jan 18 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 18 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज देपालपुर बड़नगर बदनावर, और सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र में जय बापू-जय भीम-जय संविधान अभियान की तैयारियों को लेकर कांग्रेसजनों के साथ बैठक की। कांग्रेस की ओर से […]

You May Like

मनोरंजन