कनिष्ठ अभियंता, क्लर्क रिश्वत लेते पकड़ाए

जबलपुर। विद्युत विभाग उमरानाला छिंदवाड़ा में जबलपुर लोकायुक्त ने बुधवार को दबिश देते हुए कार्यालय कनिष्ठ अभियंता समेत क्लर्क को 6 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धरदबोचा। अचानक हुई कार्यवाही से हडक़ंप मच गया। पकड़े गए रिश्वतखोरों के खिलाफ लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार का मामला दर्ज कर लिया हैं। रिश्वत की रकम जबरन बिजली चोरी का मामला बनाकर 30, 000 की पेनल्टी राशि का नोटिस देकर 5 एचपी पंप के स्थाई कनेक्शन के लिए मांगी गई थी।

जानकारी के मुताबिक जगदेव डोंगरे पिता स्वर्गीय भैया लाल डोंगरे 56 वर्ष निवासी इक्कल बिहरी थाना मोहखेड़ चौकी उमरानाला जिला छिंदवाड़ा ने लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक   जबलपुर संजय साहू को शिकायत  करते हुए बताया कि अपने खेत में बोरवेल करवाया है जिसमें 5 एचपी पंप कनेक्शन के लिए दिसंबर वर्ष 2024 में विद्युत वितरण केंद्र उमरानाला में दस्तावेज सहित आवेदन दिया था विद्युत विभाग उमरानाला में पदस्थ जूनियर इंजीनियर गजानंद कडू द्वारा स्थाई कनेक्शन न देकर 27 दिसम्बर 2024 को बिजली चोरी का मामला बनाकर 30, 000 की पेनल्टी राशि का नोटिस देकर 5 एचपी पंप के स्थाई कनेक्शन के लिए 10000 रिश्वत की मांग किया बाद मेंं 6000 रिश्वत लेने को तैयार हो गए।

जाल बिछाकर धरदबोचा

लोकायुक्त ने शिकायत सत्यापन उपरांत जाल बिछाकर जगदेव डोंगरे को रिश्वक की रकम के साथ भेजा। जैसे ही गजानन कङू 61 वर्ष  कनिष्ठ अभियंता कार्यालय कनिष्ठ अभियंता, पूना राम रामाजी कड़वेकर, 61 वर्ष   सहायक को कार्यालय कनिष्ठ अभियंता उमरानाला जिला छिंदवाड़ा में रिश्वत राशि 6000 लेते हुए रंगे हाथों लोकायुक्त टीम ने धरदबोचा।

भ्रष्टाचार का केस हुआ दर्ज

आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। ट्रेप दल में  इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके, इंस्पेक्टर नरेश बेहरा, उपनिरीक्षक शिशिर पांडे एवं लोकायुक्त जबलपुर का दल शामिल रहा

Next Post

शर्विल ने जीता गोल्ड, स्पर्धा में 5 देशों के मार्शल आर्ड खिलाड़ी हुए थे शामिल

Wed Jan 15 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email खरगोन। शहर में संचालित हो रही जीपीएस स्कूल के छात्र शर्विल दिंडोरकर ने 9वीं वोंग टेड जीत कुनै.डो सेमीनार और पहले साउथ एशियाई मार्शल आर्ट टूर्नामेंट में गोल्ड मैडल जीत कर देश और जिले का गौरव बढ़ाया […]

You May Like

मनोरंजन