आज होगी पंतगबाजों के बीच आसमानी जंग

मकर संक्रांति पर सुबह से शुरू होगा दान-पुण्य का सिलसिला

 

शाजापुर, 13 जनवरी. मंगलवार को मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा. इस दिन पतंगबाज अपनी जंग में, तो श्रद्घालु धार्मिक रंग में रंगे होंगे. गिल्ली-डंडे खेलने की भी कई लोगों ने योजना बनाई है. अपने प्रतिद्वंदी को टक्कर देने के लिए पतंगबाज सोमवार देर रात तक पतंगों की दुकान पर अपनी पसंद का मांझा ढूंढते देखे गए.

मकर संक्रांति का पर्व खासकर युवाओं के लिए विशेष होता है. जब वे छतों से आसमानी जंग लड़ते हैं और अपने प्रतिद्वंदी को हराने के बाद अपनी खुशी का इजहार भी करते हैं. वैसे इस दिन दान-पुण्य का भी काफी महत्व है. इस दिन लोग गौ माता को चारा खिलाकर पुण्य लाभ अर्जित करेंगे. मंगलवार की तैयारियों के लिए युवाओं की टोली शाम से ही मशगूल हो गई थी. किसी ने दिन भर पतंग उड़ाने का इंतजाम किया, तो किसी ने अपनी पसंद का मांझा खरीदा. तो कोई पर्व को और रोचक बनाने के लिए म्यूजिक सिस्टम की जुगाड़ बैठाने में व्यस्त रहा. यह सिलसिला शाम से देर रात तक चलता रहा.

आसमान में पतंग के साथ गूंजेगा ‘काटा है’

पतंग उड़ाने का अपना अलग ही मजा है. जिसका पता इसके शौकीनों को ही है और जब किसी की पतंग काटी जाए, तो उसे इस बात का एहसास कराने के लिए जब तक ‘काटा है’ का शोर न हो तब तक पतंग काटने का मजा नहीं आता. इसीलिए पतंगबाज पतंग काटने के बाद अपने विरोधी पर जीत का शंखनाद अपनी आवाज से करेंगे, जिससे शाजापुर का वातावरण गूंजायमान होगा.

दान-धर्म का विशेष महत्व

इस दिन भगवान सूर्य अपने पुत्र शनि की राशि में प्रवेश करेंगे तथा दो माह तक रहेंगे. शनि देव चूंकि मकर राशि के स्वामी हैं, अत: इस दिन को मकर संक्रांति के नाम से जाना जाता है. इसी दिन खर मास भी समाप्त होने तथा शुभ माह प्रारंभ होने के कारण लोग दान पुण्य से अच्छी शुरुआत करते हैं. दक्षिणायण को देवताओं की रात्रि अर्थात नकारात्मकता का प्रतीक तथा उत्तरायण को देवताओं का दिन अर्थात सकारात्मकता का प्रतीक माना गया है. इसीलिए इस दिन जप, तप, दान, स्नान, श्राद्ध, तर्पण आदि धार्मिक क्रियाकलापों का विशेष महत्व है. ज्योतिषाचार्यों की मानें तो इस दिन दिया गया दान सौ गुना बढक़र पुण्य प्राप्त होता है. इस दिन शुद्ध घी एवं कंबल का दान मोक्ष की प्राप्ति करवाता है.

विधायक के नेतृत्व में पतंगबाजी प्रतियोगिता

शाजापुर विधायक अरुण भीमावद ने शहर के सभी पतंग प्रेमियों से अपील है कि स्थानीय हायर सेकंडरी मैदान में दोपहर 1 बजे आकर पतंगबाजी का लुत्फ उठाएं. मकर संक्रांति के अवसर पर शाजापुर विधायक भी हायर सेकंडरी मैदान में पतंगबाजी के लिए मौजूद रहेंगे.

Next Post

14 बदमाश, 15 फायर आर्म्स, 18 कारतूत पकड़ाए

Mon Jan 13 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर।  क्राइम ब्रांच समेत नौ थानों की पुलिस ने 14 बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं जिनके कब्जे से 15 फायर आम्र्स, 18 कारतूस जप्त किये गये है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी ने बताया कि ओमती […]

You May Like

मनोरंजन