भिंड। गोहद चौराहा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, हादसे में बाइक सवार तीन युवक गंभीर घायल हो गए। इनमें से एक युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि दो अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें ग्वालियर रेफर किया गया है।
पुलिस के मुताबिक लक्ष्मण तलैया वार्ड पांच गोहद के रहने वाले 24 वर्षीय अजय श्रीवास पिता सुरेश श्रीवास (22) गोलू पिता रवि श्रीवास और सुभाष पिता पूरन श्रीवास बाइक से गोहद चौराहा आए थे। वापस लौटते समय गौतम नगर के पास हादसा हो गया।
तीनों घायलों को तत्काल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने अजय को मृत घोषित कर दिया। गोलू और सुभाष की गंभीर हालत है, उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया गया। गोलू की हालत अभी भी चिंताजनक बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक बाइक तेज रफ्तार में होने के कारण हादसा हुआ।