ग्वालियर। क्षत्रिय सामाजिक संगठन राजपूताना के तत्वाधान में महिलाओं में अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य को लेकर एक सेमिनार का आयोजन कल 12 जनवरी रविवार अपराह्न 1 बजे से पवेलियन रेस्टोरेंट एवं बैंक्विट हॉल भिंड रोड में श्रीमती शोभा सिकरवार महापौर के मुख्य आतिथ्य में किया जा रहा है।सेमिनार में वरिष्ठ स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. वीणा प्रधान एवं डॉ.प्रिया रूनवाल, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ गुंजन श्रीवास्तव तथा स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सपना राठौर प्रमुख वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगी।
राजपूताना के संयोजक दीपक तोमर के अनुसार सेमिनार में श्रेष्ठ महिला चिकित्सकों द्वारा महिलाओं की विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर महत्वपूर्ण व्याख्यान दिए जाएंगे तथा उपस्थित महिला प्रतिभागियों से चर्चा कर उनके प्रश्नों का समाधान भी किया जाएगा ।सेमिनार में भाग लेने वाली सभी महिलाओं के ब्लड प्रेशर एवं शुगर की निशुल्क जांच फैमिली प्लैनिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सहयोग से की जाएगी। राजपूताना के मुनेंद्र सिहं भदौरिया, सुरेंद्र पाल सिंह कुशवाह, अमर सिंह परिहार, महावीर सिंह तोमर, डॉ रविंद्र सिंह कुशवाह, डॉ आदित्य सिंह भदौरिया, अच्छेद्र सिंह कुशवाह,बलबीर सिंह परमार, मनोहर सिंह कुशवाह, डी एस कुशवाह, अमरदीप सिंह तोमर,मुनीष सिंह कुशवाह, प्रयाग सिंह तोमर, राजदीप सिंह भदौरिया आदि ने अधिक से अधिक महिलाओं से सेमिनार का लाभ उठाने का आग्रह किया है।