इंदौर: केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को इंदौर आए – साउथ तुकोगंज स्थित नाथ मंदिर पहुंचे और माधवनाथ महाराज की समाधि पर किया दर्शन पूजन – माधवनाथ महाराज ने गडकरी के पिता को दी थी दीक्षा
इस अवसर पर पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और नाथ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष वीएस कोकजे भी उपस्थित थे. गडकरी ने मंदिर की सेवा गतिविधियों की जानकारी ली व प्रसाद ग्रहण किया साथ ही माधवनाथ महाराज के 17 मार्च से प्रारंभ होने वाले सात दिनी महोत्सव के कार्यक्रमों की रूपरेखा पर भी चर्चा की।