बीएसएफ कैंटीन में सप्लाई पार्टनर बनाने के नाम पर ट्रांसपोर्टर से 47 लाख की धोखाधड़ी

ग्वालियर: ठगी का एक मामला और सामने आया है, जिसमें तीन लोगों ने एक ट्रांसपोर्टर को बीएसएफ कैंटीन में सप्लाई में अपना सहभागी बनाने के लिए उसके साथ 47 रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है।पूरा मामला हजीरा थाना क्षेत्र के मां वैष्णो पुरम का है। ट्रांसपोर्टर को ठगी का पता उस समय चला, जब उसका काफी पैसा इन्वेस्ट हो गया लेकिन उसका एक भी पेमेंट नहीं आया। पैसा वापस न आने के बाद ट्रांसपोर्टर के द्वारा आरोपियों के काफी घर के चक्कर लगाए, लेकिन फिर भी पैसा वापस नहीं मिला और न उसको साझेदारी मिली। आखिरकार ट्रांसपोर्टर ने इसकी शिकायत हजीरा थाने में दर्ज कराई है। ट्रांसपोर्टर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अधिकारियों ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया है, “हजीरा थाना क्षेत्र स्थित मां वैष्णो पुरम कॉलोनी पीतांबरा धर्म कांटे के पास ट्रांसपोर्ट कारोबारी की मुलाकात रिचा और राम प्रकाश तोमर से हुई। आरोपियों ने बताया कि कैंटीन में उनका सप्लाई का ठेका है। यदि अगर वह चाहे तो उनके साथ पार्टनर बन सकते हैं। उन्हें इसके बदले में 10 फीसदी की साझेदारी मिल जाएगी। आरोपी के साथी ने उन्हें कैंटीन सप्लाई का टेंडर भी दिखाया। काम अच्छा होने के चलते ट्रांसपोर्टर उनके साथ पार्टनरशिप में काम करने के लिए तैयार हो गया। शुरुआत में ट्रांसपोर्टर ने बहुत छोटा इन्वेस्टमेंट किया, लेकिन उसका मुनाफा अच्छा और सही समय पर मिल गया।

उसके बाद ट्रांसपोर्टर ने अपनी जमीन और कुछ प्रॉपर्टी बेचकर करीब 46 लाख का इन्वेस्ट किया। इसमें काफी समय बीतने के बाद भी प्रॉफिट के रूप में रुपए नहीं मिले। काफी चक्कर लगाने के बाद आरोपियों ने कहा कि ऑफिसर बदल गए हैं। इसलिए पेमेंट में समय लग रहा है। इसके बावजूद भी वह जब भी पेमेंट लेने जाते तो आरोपी और उसके साथी कोई न कोई बहाना बनाकर उन्हें टाल देते। जब बार-बार चक्कर लगाने की बावजूद भी पैसा उसके खाते में नहीं आया तो पीड़ित सीसुब कार्यालय पहुंच गया। जब उसने पूरे मामले की जानकारी निकाली तो पता चला कि जिस फर्म की वह जानकारी दे रहा है, यहां पर उस का कोई टेंडर ही नहीं हुआ है। जब उसने ठगों द्वारा दिए दस्तावेज दिखाए तो पता चला कि सभी कागजात फर्जी हैं।

ऐसे में ट्रांसपोर्टर को जैसे ही पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है तो पीड़ित फौरन थाने पहुंचा और ठगी की शिकायत दर्ज कराई। काफी समय बीतने के बावजूद भी जब पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की तो पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली। अब कोर्ट ने मामले में पुलिस को एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस हरकत में आई और मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने जांच में यह भी पता लगाया है कि जिस दंपति ने ठगी की है, वह धौलपुर में भी एक अन्य युवक के साथ इसी तरह से ठगी की है। वहां पर भी आरोपी दंपति के खिलाफ मामला दर्ज है। फिलहाल पुलिस आरोपी दंपति की तलाश में जुटी है।

Next Post

निगम में दस्तावेज डिजिटलाइजेशन का काम शुरू

Thu Jan 9 , 2025
90 लाख से अधिक दस्तावेजों का करेंगे स्कैन इंदौर:नगर निगम में आज से सभी विभागों के दस्तावेज डिजिटलाइजेशन का काम शुरू हो गया है. सभी दस्तावेज डिजिटलाइजेशन करने में एक वर्ष का समय लगेगा. करीब 90 लाख से ज्यादा दस्तावेज स्कैन होंगे. साथ ही निगम पोर्टल बनाने का काम भी […]

You May Like