फिलिस्तीन गाजा संघर्ष विराम प्रस्ताव पारित करने के लिए यूएनएससी से मांग जारी रखेगा

संयुक्त राष्ट्र, 08 जनवरी (यूएनआई) फिलिस्तीन गाजा पट्टी में युद्धविराम पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव पर जोर देना जारी रखेगा। यह जानकारी संयुक्त राष्ट्र में फिलिस्तीनी राजदूत रियाद मंसूर ने आरआईए नोवोस्ती को दी।

 

नवंबर 2024 में, यूएनएससी ने गाजा पट्टी में तत्काल, बिना शर्त और स्थायी युद्धविराम और सभी बंधकों की रिहाई की मांग करते हुए एक मसौदा प्रस्ताव अपनाने की कोशिश की थी। दस्तावेज़ को अमेरिका द्वारा वीटो कर दिया गया था, जो पहले ही परिषद की ऐसी पहलों को पांच बार अवरुद्ध कर चुका है।

 

मंसूर ने कहा कि “हमें इस युद्ध को रोकने की आवश्यकता है, और हम संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अध्याय सात के अंतर्गत एक प्रस्ताव को अपनाने के लिए सुरक्षा परिषद का दरवाजा खटखटाते रहेंगे, जिसमें तत्काल और बिना शर्त युद्धविराम की मांग की जाएगी।”

Next Post

शर्मा ने दी लक्ष्मी देवी शर्मा को श्रद्धांजलि

Wed Jan 8 , 2025
भोपाल, 08 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने पार्टी के वरिष्ठ नेता शैलेंद्र शर्मा की माता लक्ष्मी देवी शर्मा के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। श्री शर्मा ने एक्स पोस्ट में कहा, ”प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री शैलेन्द्र शर्मा जी की पूज्य माताजी श्रीमती लक्ष्मी […]

You May Like