पृथ्वीराज सुकुमारन ने ‘एल2 एम्पुरान ‘ के सेट से तस्वीरें शेयर की

मुंबई:दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन ने अपनी आने वाली फिल्म ‘एल2 एम्पुरान ‘ के सेट से सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं।
पृथ्वीराज सुकुमारन के निर्देशन में बनी पहली फिल्म लूसिफ़र न केवल समीक्षकों की नज़रों में सफल रही, बल्कि मलयालम सिनेमा में बॉक्स ऑफ़िस पर भी छा गई। अब, ‘एल2 एम्पुरान ‘के साथ, जिसमें मोहनलाल मुख्य भूमिका में हैं, पृथ्वीराज अपने जाने-पहचाने क्षेत्र में वापस आ गए हैं। वर्तमान में चेन्नई में इसके चौथे शेड्यूल की शूटिंग कर रहे पृथ्वीराज ने सेट से कुछ झलकियां शेयर कीं, और कहा, अब घर वापसी! #’एल2 एम्पुरान ‘शेयर की गई तस्वीरों में, पृथ्वीराज सुकुमारन सेट पर खड़े हैं.

संभवतः किसी सीन के लिए अपनी टीम को निर्देशित कर रहे हैं। हाल ही में आदुजीविथम में नजीब की भूमिका निभाने के लिए उन्हें काफ़ी प्रशंसा मिली है, जिससे उनके निर्देशन में बनी दूसरी फ़िल्म एल2 एम्पुरान के लिए लोगों की उत्सुकता और बढ़ गई है। इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन मोहनलाल, मंजू वारियर, टोविनो थॉमस और इंद्रजीत सुकुमारन जैसे कई बेहतरीन कलाकार हैं।

Next Post

चेन्नई के खिलाफ अपना सर्वस्व झोंकने को तैयार एलएसजी

Fri Apr 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email लखनऊ : लगातार दो मैचों में पराजय का सामना करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) शुक्रवार को अपने घरेलू मैदान में गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को पटखनी देकर अपने मनोबल को ऊंचा करने करने के लिये […]

You May Like