लोन दिलाने के नाम पर 24 लाख हड़पे 

जबलपुर। लोन दिलाने के नाम पर क्रिस्टल डील अॅाल सॉल्यूसन के मालिक ने 24 लाख रूपये हड़प लिए। अधारताल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।पुलिस ने बताया कि विजय कुमार तिवारी 38 साल निवासी हितकारणी स्कूल के पास गढ़ा एवं कमल गढ़वाल 37 साल निवासी लालकुआ पोली पाथर थाना ग्वारीघाट ने लिखित शिकायत की कि वह दोनों को टेन्ट व्यवसाय करने के लिए रुपयों की आवश्यकता होने से खजुरी खिरिया स्थित फर्म क्रिस्टल डील आॅल सेल्युसन के मालिक सुमित पान्डे से उनकी फर्म में बैठकर टेन्ट व्यवसाय के लिए बैंक से मुद्रा लोन लेने सुमित पान्डे से चर्चा हुई थी,  उससे व कमल गढ़वाल से लोन स्वीकृत कराने ह सुमित पान्डेय ने रूपये एव आवश्यक दस्तावेजों की छायाप्रति ली थी। यूनियन बैंक अॅाफ इंडिया शाखा पाटन में हम दोनों का बचत खाता सुमित पान्डे द्वारा खुलवाया गया था उक्त खाता खुलने के बाद विजय तिवारी के नाम से 10 लाख 60 हजार रुपये का मुद्रा लोन एवं कमल गढ़वाल के नाम से 13 लाख 40 हजार रुपये मुद्रा लोन स्वीकृत कराकर आर.टी.जी.एस. के माध्यम से अपने उक्त फर्म के खाते में स्थानांतरित करा लिया, जिसकी जानकारी इण्डियन बैंक शाखा विजय नगर एवं युनियन बैंक आफ इण्डिया शाखा पाटन जबलपुर से की जा सकती है। इस प्रकार सुमित पान्डे द्वारा कुल 24 लाख रूपये मुद्रा लोन स्वीकृत कराकर उक्त राशि अपने उपयोग में लेकर धोखाधड़ी की गई है।

 

Next Post

छात्रो को दिया गया प्रशिक्षण

Sat Jan 4 , 2025
नवभारत न्यूज रीवा, 4 जनवरी, गवर्नमेंट ठाकुर रणमत सिंह कॉलेज रीवा के बी. एस. सी. वायोटेक तृतीय वर्ष के विद्यार्थिंयों को कृषि विज्ञान केंद्र रीवा में भारत सरकार की नई शिक्षा नीति के तहत कृषि विज्ञान केंद्र में 15 दिवसीय विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिसमे मुख्य […]

You May Like