दोहा, 03 जनवरी (वार्ता) कतर एयरलाइन सात जनवरी से सीरिया की राजधानी दमिश्क के लिए उड़ानें फिर से शुरू करेगा।
कतर एयरलाइन ने गुरुवार को कहा कि वह दोहा से दमिश्क के लिए सात जनवरी से तीन साप्ताहिक उड़ानें संचालित करेगा।
कतर एयरवेज समूह के सीईओ बद्र मोहम्मद अल-मीर ने एक बयान में कहा कि यह कदम कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने और यात्रियों के लिए यात्रा को और सुविधाजनक बनाने के लिए एयरलाइन की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।
गौरतलब है कि यह घोषणा कतर की ओर से 13 साल के बंद रहने के बाद सीरिया की राजधानी में अपना दूतावास फिर से खोलने के कुछ ही दिनों बाद की गई है। कतर ने आठ दिसंबर को पूर्व सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद की सरकार के पतन के बाद 21 दिसंबर, 2024 को दमिश्क में अपना दूतावास फिर से खोल दिया। सीरियाई गृहयुद्ध के फैलने के बाद 2011 से दूतावास बंद था।