कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गी और सतपाल महाराज जिले मे प्रवास पर रहेंगे

धार: भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक उत्तराखंड सरकार में लोक निर्माण मंत्री श्री सतपाल महाराज और मध्य प्रदेश सरकार में नगरीय प्रशासन मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गी 4 मई में को जिले के प्रवास पर रहकर आम सभा व कार्यकर्ता सम्मलेन को संबोधित करेंगे इस दौरान भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सावित्री ठाकुर एवं भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज सोमानी सहित भाजपा नेता मौजूद रहेंगे। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि धार महू लोकसभा में 13 मई को होने वाले चुनाव को लेकर उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज 3 मई को सुबह इंदौर से प्रस्थान कर धरमपुरी विधानसभा के ग्राम नालछा में आम सभा को संबोधित कर भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सावित्री ठाकुर के समर्थन में मतदान करने की अपील करेंगे।

इसी प्रकार 4 मई को प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गी इंदौर से प्रस्थान कर सरदारपुर विधानसभा के राजगढ़ में दोपहर 12 बजे भाजपा कार्यकर्ता को संबोधित करेंगे वहां से कुक्षी के लिए प्रस्थान कर शाम 4:30 बजे मंडी प्रांगण में एक विशाल भाजपा कार्यकर्ता को संबोधित करेंगे कुक्षी से धार के लिए प्रस्थान कर रात्रि 8:30 बजे भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे यहां से रात्रि 10 बजे इंदौर के लिए प्रस्थान करेंगे। उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने दी।

Next Post

शहर में दो नये बस स्टेशन के लिये नही मिल रही जमीन

Fri May 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email 38 नये वितरण ट्रांसफार्मर लगाये जायेगे, 13 ट्रांसफार्मर की होगी क्षमता वृद्धि, विद्युत समस्या से मिलेगी राहत रीवा:गर्मी शुरू होते ही बिजली की आखमिचोली भी शुरू हो गई है. आसमान से इस समय आग बरस रही है […]

You May Like