तमिलनाडु: रामनाथपुरम सरकारी अस्पताल में भीषण आग लगी

रामनाथपुरम (तमिलनाडु) 02 जनवरी (वार्ता) तमिलनाडु में रामनाथपुरम सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बुधवार देर रात को भीषण आग लगने से 350 से अधिक लोग बाल-बाल बच गये इनमें अधिकतर मरीज थे।

पुलिस ने गुरुवार सुबह यहां कहा कि आधी रात के बाद एक ब्लॉक की दूसरी मंजिल पर विद्युत नियंत्रण कक्ष में संदिग्ध शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की सूचना मिली। आग लगने के तुरंत बाद विद्युत नियंत्रण कक्ष से निकले काले धुएं के गुबार ने दूसरी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया जिससे मरीजों एवं उनके परिचारकों और अस्पताल के कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई।

तमिलनाडु अग्निशमन और बचाव सेवा विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया लेकिन मरीजों के वार्डों में काला धुआं फैलता रहा।

उन्होंने बताया कि अस्पताल की दूसरी, तीसरी और चौथी मंजिल पर मौजूद सभी मरीजों, परिचारकों और अस्पताल के कर्मचारियों को व्हीलचेयर और स्ट्रेचर का उपयोग करके तेजी से बाहर निकाला गया और बगल की इमारत में ले जाया गया जबकि गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में इलाज करा रहे दो मरीजों को व्यापक आपातकालीन प्रसूति अस्पताल और नवजात देखभाल इकाई में स्थानांतरित कर दिया गया।

जिला कलेक्टर सिमरनजीत सिंह काहलों अस्पताल पहुंचे और बचाव अभियान की निगरानी की। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सभी मरीज सुरक्षित हैं और आग लगने की घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने अस्पताल का दौरा किया और जांच की। उन्होंने कहा कि आग लगने के सही कारण का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच की जा रही है।

Next Post

मड़ियादो थाना के पाली के पास दो बाइको की भिड़ंत,1 युवक की मौत,4 गम्भीर,पुलिस मौके पर

Thu Jan 2 , 2025
मडियादो/दमोह:मड़ियादो-वर्धा मार्ग पर पाली गांव के पास बुधवार शाम दो बाइको की सीधी टक्कर हो गई. घटना में बाइक सवार 1 की मौत हो गई. जबकि 4 सवार घायल हो गए, मृतक का नाम पुष्पेंद्र राजपाली बताया गया. जिसकी घटनास्थल पर मौत हो गई,जबकि अन्य गंभीर रूप से घायलो को […]

You May Like