ग्वालियर: ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बीती देर रात बिरला नगर प्रसूति गृह का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान प्रसूति गृह में भर्ती महिलाओं से व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी ली तथा प्रसूताओं को दिए जाने वाले लड्डू,भोजन आदि के सम्बन्ध में भी पूछा तो उन्होंने ऊर्जा मंत्री को बताया कि बिरला नगर प्रसूति गृह में प्रसूताओं को दी जाने वाली सभी सुविधाओं का लाभ मिल रहा है।
ऊर्जा मंत्री ने प्रसूति गृह में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर तथा अन्य कर्मचारियों से व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली।
