एक्स-रे के लिए नही जाना पड़ेगा सीधी-सिंगरौली: टेकाम

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निवास को धौहनी विधायक ने दी एक्स-रे मशीन की सौगात

निवास: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निवास में वर्षों की प्रतीक्षा के बाद एक्स-रे मशीन की स्थापना से क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत मिली है। अब तक निवास क्षेत्र के लोगों को एक्स-रे के लिए 50 किलोमीटर दूर सीधी या 100 किलोमीटर दूर बैढ़न जिला चिकित्सालय तक जाना पड़ता था। जिससे समय और धन दोनों की हानि होती थी। जिसको देखते हुए धौहनी विधायक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निवास को अत्याधुनिक एक्स-रे मशीन की सौगात दी।

जिससे क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा। इस पहल से ग्रामीणों को अब जटिल जांचों के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। विधायक ने मशीन का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह कदम स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ और प्रभावी बनाने की दिशा में है। स्थानीय नागरिकों ने इस प्रयास की सराहना की और इसे स्वास्थ्य सुविधाओं में बड़ा सुधार बताया। एक्स-रे मशीन के उपयोग से समय पर रोगों का निदान संभव होगा। जिससे मरीजों को बेहतर इलाज मिल सकेगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धौहनी विधायक कुवर सिंह टेकाम ने इसे क्षेत्र के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। विशिष्ट अतिथि जयप्रकाश साहू, मंडल अध्यक्ष निवास ने सरकार की जनहितकारी नीतियों का उल्लेख करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ.जोसेफ ने की। इस अवसर पर भारी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं रहवासी तथा स्वास्थ्य सेवक मौजूद रहे।

Next Post

नाली की खुदाई करा संविदाकार गायब, रहवासियों की बढ़ी मुश्किलें

Wed Jan 1 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मामला नगर पालिक निगम सिंगरौली के वार्ड क्रमांक 41 गैस फैक्ट्री रोड का , रहवासियों का आवाजाही प्रभावित सिंगरौली : नगर पालिक निगम सिंगरौली के वार्ड क्रमांक 41 फैक्ट्री मार्ग में संविदाकार नाली निर्माण के लिए खुदाई […]

You May Like