रीवा नवभारत
-मऊगंज जिले में खरीफ वर्ष 2024-25 में धान उपार्जन का कार्य प्रगति पर है। जिले स्तर पर कुल 32 उपार्जन केन्द्र निर्धारित किये गये हैं जिनमें दिनांक 27.12.2024 की स्थिति में 10700 कृषकों के द्वारा 623000 क्विंटल धान का उपार्जन हो चुका है। दिनांक 28.12.2024 को जिले में हुई आकस्मि वर्षा की क्षति का आकलन करने के लिए प्रभारी कलेक्टर मऊगंज डॉ. सौरभ सोनवाणे के द्वारा जिले के राजस्व अधिकारियों तथा खाद्य अधिकारियों की टीम गठित कर समस्त केन्द्रों का निरीक्षण कराया गया। निरीक्षण में जांचदलों के द्वारा आंशिक रूप से बोरियां भीगी हुई बतायी गयी हैं, परंतु उपार्जित धान में किसी भी प्रकार की क्षति नही हुई अवगत कराया गया है। जांचदलों की टीप के आधार पर प्रभारी कलेक्टर डॉ. सौरभ सोनवाणे के द्वारा लापरवाह समिति प्रबंधकों/ उपार्जन प्रभारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। सेवा सहकारी समिति मर्यादित नईगढ़ी के समिति प्रबंधक श्री कन्हैयालाल साकेत, सेवा सहकारी समिति मर्यादित बन्ना के समिति प्रबंधक श्री रामसहोदर पटेल, सेवा सहकारी समिति मर्यादित पन्नी के समिति प्रबंधक पुष्पराज द्विवेदी एवं उपार्जन प्रभारी वेदमणि मिश्रा, सेवा सहकारी समिति मर्यादित हनुमना के उपार्जन प्रभारी रूद्रमणि शुक्ला, सेवा सहकारी समिति मर्यादित टटिहरा के उपार्जन प्रभारी शशिकान्त त्रिपाठी, सेवा सहकारी समिति मर्यादित मिसिरगवां के उपार्जन प्रभारी विश्वनाथ पाल, सेवा सहकारी समिति मर्यादित हटवा के उपार्जन प्रभारी राजबहोर मिश्रा, सेवा सहकारी समिति मर्यादित बिछरहटा क.2 हर्दी के समिति प्रबंधक हनुमान प्रसाद शुक्ला एवं उपार्जन प्रभारी अनुरूद्ध शुक्ला, सेवा सहकारी समिति मर्यादित गौरी के उपार्जन प्रभारी चन्द्रिका प्रसाद मिश्रा को उपार्जन कार्य में लापरवाही बरतने तथा बारिस से धान के बचाव हेतु पर्याप्त प्रबंध न करने के लिए कारण बताओ सूचना पत्र जारी करते हुए तीन दिवस के अंदर स्पष्टीकरण चाहा गया है। संबंधितो से जबाव प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।