हथियार तस्करों से हथियारों का जखीरा बरामद

मुरैना, 25 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश की मुरैना जिला पुलिस ने आज एक हथियार तस्कर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनकी कार से हथियारों का जखीरा और बड़ी मात्रा में कारतूस बरामद किए।

पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने यहां पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि जिले की नूराबाद थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अवैध हथियार तस्कर ग्वालियर से एक काले रंग की कार से सीतापुर तिराहे से होकर ग्राम सुमाबली में अवैध हथियारों की तस्करी करने ले जा रहे हैं। पुलिस ने सूचना के आधार पर एक योजनाबद्ध तरीके से कार का पीछा किया और जब कार को रोककर उसकी तलाशी ली गई तो पुलिस को कार चालक की सीट के नीचे की डिग्गी से एक थैले से सात पिस्टल और करीब तीन दर्जन कारतूस मिले।

पुलिस ने चारों हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर कार को जप्त कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार हथियार तस्करों से पुलिस पूछताछ कर रही है कि वे उक्त हथियार कहां से लेकर आए और किन बदमाशों को सप्लाई करने जा रहे थे। उन्होंने कहा की पुलिस इनसे यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वे अब तक क्षेत्र में कितने अवैध हथियार खफा चुके हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा जप्त कार सहित अवैध हथियारों की कीमत 13 लाख रुपए से अधिक की बताई गई है।

Next Post

प्रदेश के सभी विकासखण्ड के एक गांव को ‘बरसाना’ के रूप में किया जायेगा विकसित: यादव

Sun Aug 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email     इंदौर, 25 अगस्त (वार्ता) : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश के सभी विकासखण्डों में एक गांव को चयनित कर बरसाना गांव के रूप में विकसित किया जायेगा। इन गाँवों […]

You May Like