भोपाल, 31 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में आज सुबह हुए एक सड़क हादसे में तीन मजदूरों की मौत पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शोक व्यक्त किया है।
डॉ यादव ने एक्स पोस्ट में कहा कि उज्जैन जिला अन्तर्गत महिदपुर रोड क्षेत्र में डेलचीबुजुर्ग ग्राम के समीप मजदूरों को रतलाम ले जा रहे पिकअप वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन मजदूरों की असमय मृत्यु का दुखद समाचार मिला है। उन्होंने कहा कि उनकी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।
साथ ही उन्होंने कहा कि दुर्घटना में घायलों का इलाज महिदपुर में चल रहा है। गंभीर घायलों को उज्जैन जिला अस्पताल रेफर किया गया है। प्रशासन द्वारा मृतकों के परिजनों की नियमानुसार आर्थिक मदद की जाएगी।
महिदपुर में आज सुबह हुए इस हादसे के तहत मजदूरों से भरी पिकअप गाड़ी पलट गई, जिससे गाड़ी में सवार तीन लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। दुर्घटना के बाद गाड़ी का चालक मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि सभी महिला मजदूर थीं, जो मटर तोड़ने नजदीकी खेतों में जा रहीं थीं।