विपक्ष के दुष्प्रचार के बावजूद विकास यात्रा जारी रहेगी: जितेंद्र सिंह

जम्मू, (वार्ता) केंद्रीय मंत्री और उधमपुर-डोडा-कठुआ लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार डॉ. जितेंद्र सिंह ने बुधवार को कहा कि निर्वाचन क्षेत्र तेजी से विकास यात्रा पर है जो विपक्ष के दुष्प्रचार के बावजूद जारी रहेगा।

संसदीय चुनाव के पहले चरण के प्रचार के आखिरी दिन कठुआ जिले में एक रोड शो के इतर कांग्रेस और उसके सहयोगी विपक्षी दलों पर तीखा हमला करते हुए जितेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने इस पूरे क्षेत्र को 60 से अधिक वर्षों तक किसी भी विकास से वंचित रखा है। अपने आकाओं को खुश करने के लिए और इस क्षेत्र के साथ भेदभाव करके वोट बैंक के एक खास वर्ग को खुश रखने के लिए जानबूझकर चल रही परियोजनाओं को भी रोक दिया।

उन्होंने कहा, ‘विडंबना यह है कि जो कांग्रेस नेता कहते हैं कि इस क्षेत्र में कोई विकास नहीं हो रहा है, वही लोग पिछले 10 वर्षों में हमारे द्वारा बनाई गई सुविधाओं का उपयोग कर रहे हैं, चाहे वह सड़कों का नेटवर्क हो, या पुल या फ्लाईओवर या सुरंगें या मेडिकल कॉलेज”।

Next Post

महाराष्ट्र: सांगली में भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के सात लोगों की मौत

Thu Apr 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सांगली, (वार्ता) महाराष्ट्र में सांगली जिले के जाट के पास विजापुर-गुहागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार रात एक तेज रफ्तार कार एक निजी लक्जरी बस से पीछे से टकरा गई, जिससे एक ही परिवार के सात सदस्यों की […]

You May Like