इंदौर: कलेक्टर के निर्देश पर आरटीओ इंदौर ने की यात्री बसों पर कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान बस संचालकों से 52 हजार रूपये का जुर्माना वसूला गया.उल्लेखनीय है कि कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय इंदौर द्वारा लोकपरिवहन वाहनों बसों, सहित अन्य वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही है. इसमें वाहनो के फ़िटनेस, परमिट, बीमा, पीयूसी, कर प्रमाण पत्र भी चेक किये जा रहे है. बसों में ओवरलोडिंग,अधिक किराया की भी जांच की जा रही है.
लोगों को अपने वाहनों पर एचएसआपी नम्बर प्लेट लगवाने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है. वाहन की गति,स्पीड गवर्नर सहित दस्तावेज की चेकिंग की जा रही है. आज विशेष रूप से इंदौर से ओम्कारेश्वर, इंदौर से खण्डवा इंदौर से महू मानपुर रूट की बसों की चेकिंग की गई. यात्रियों से अधिक किराया लेने, क्षमता से अधिक सवारी पाए जाने, परमिट शर्तों का उल्लंघन करने, बसों में विभिन्न कमियां पाए जाने पर 20 से अधिक वाहनों पर जुर्माना लगाया गया. इस दौरान वाहन संचालकों से 52 हजार रूपये का जुर्माना वसूला गया.