नरवर में एनजीटी के आदेश पर पहुंचा अमला, गायब मिले तालाब व खाई

शिवपुरी: जिले के नरवर नगरीय क्षेत्र में प्राचीन काल से मौजूद किले के परकोटे से लगी हुई खाई अपना अस्तित्व खो चुकी है। समतल भूमि करके दुकान, भवन बना दिए गए हैं जिससे बारिश का पानी निकलने का रास्ता बंद हो चुका है। अब नगरीय प्रशासन खाई के स्थान पर नाले का निर्माण कर रहा है वहीं नया तालाब, धुवाई तालाब, लखना तालाब, राजा का तालाब, फूटा तालाब, चाउ दाह महादेव तालाब लगभग आधा दर्जन तालाब भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुके हैं। यहां तालाबों से लगी हुई निजी भूमि को विकास के नाम पर खुर्द बुर्द किया है।

निकाय द्वारा शासकीय भूमि पर तो अतिक्रमण करा दिया है और विकास के चलते निजी भूमि को भेंट चढ़ा दिया। खाई और तालाबों का अस्तित्व बचाने के लिए जागरूक नागरिक देवेंद्र चौरसिया ने शिकायती आवेदन देकर कई विभागों के दरवाजे खटखटाए लेकिन कार्यवाही के नाम पर विभाग में बैठे जिम्मेदार नाकाम रहे तब शिकायतकर्ता देवेन्द्र ने अपने अधिवक्ता के साथ इस मामले को लेकर एन जी टी कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई।

एन जी टी द्वारा नरवर नगरीय क्षेत्र में प्राचीन खाई, तालाबों की मौके की स्थिति जानने के लिए एक कमेटी गठित की जिसमे प्रदूषण बोर्ड, कलेक्टर आदि को पत्र जारी कर जॉच के आदेश दिए एन जी टी द्वारा टीम बनाई गई जिसमें बेट लेंड के अधिकारी, प्रदूषण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी, करैरा एसडीएम, नरवर सीएमओ और तहसीलदार, नायब तहसीलदार ने मौके पर जॉच की तो तालाब और खाई की भूमि के कई राज सामने आए कहीं तालाब , खाई पर अतिक्रमण दिखाई दिया तो कहीं दुकान और मकान इतना ही नहीं कई स्थानों से तालाब लुप्त हो चुके हैं और अब वहां फसल की जा रही है।जांच टीम के साथ आए गुना प्रदूषण बोर्ड के अधिकारी से मौके पर की गई जांच के संबंध में मीडिया के द्वारा सवाल किए गए तो अधिकारी कैमरे के सामने सवालों के जवाब देने से बचते नजर आए।

Next Post

नकली पाइप बनाने की फैक्ट्री पर छापा, बड़ी मात्रा में स्टॉक सीज

Sun Dec 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दतिया: शहर में नकली पाइप निर्माण और विक्रय करने वाली एक फर्जी फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। यह कार्रवाई दिल्ली वाणिज्य कोर्ट के निर्देश पर की गई, जिसमें एक प्रसिद्ध पाइप कंपनी के नाम से मिलते-जुलते नकली […]

You May Like

मनोरंजन