आयुष्यमान कार्ड का किया वितरण,कहा पात्र हितग्राही करे आवेदन

पानसेमल:मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत आयोजित शिविर में विधायक ने आयुष्यमान कार्ड का किया वितरण,कहा पात्र हितग्राही करे आवेदन।पानसेमल नगर के विभिन्न वार्डो में जनकल्याण अभियान के तहत शिविरो के आयोजन किए जा रहे हैं,जिसमे विभिन्न योजनाओं और सेवाओ से जुड़े आवेदन पात्र हितग्राहियों द्वारा जमा किए जा रहे हैं,वार्ड 6 में आयोजित शिविर में क्षेत्रीय विधायक श्याम बर्डें द्वारा पात्र हितग्राहियों को पूर्व में बनाए गए आयुष्मान योजना के तहत बनाए गए कार्ड हितग्राही को वितरित किए।विधायक श्याम बर्डें ने क्षेत्र वासियों से शिविर में आवेदन कर जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की है।नगर परिषद कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार शिविर में कुल 162 आवेदन प्राप्त हुए तथा शिविर में 400 के लगभग आयुष्यमान कार्ड का वितरण भी किया। इस दौरान विधायक श्याम बर्डे, CMO रामप्रसाद भांवरें,उपाध्यक्ष साहेबराव चौधरी,अनिल सोनिस,सतिलाल मराठे,अंबालाल ठाकरे,प्रदीप साटोटे,सुरेश तरोले,पार्षद प्रतिनिधि मंगल शामेशाह,पार्षद राजकुमार सोलंकी,चेनसिंह गदरे,चंद्रकांत महाजन सहित अन्य मोजूद रहे।

Next Post

मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान में अब तक 15098 आवेदन पत्र हुए मंजूर

Sat Dec 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रीवा:जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 11 दिसम्बर से 26 जनवरी तक मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत जिले में 15 दिसम्बर से प्रत्येक विकासखण्ड की ग्राम पंचायतों तथा नगरीय निकाय के […]

You May Like

मनोरंजन