ऑटो पलटा, दो गंभीर

जबलपुर: बरेला थाना अंतर्गत महगवां रोड में एक तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ससुर, बहू घायल हो गई। जिन्हें गंभीर चोटें आई। पुलिस ने आटो चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक सुरेन्द्र सिंह मरावी निवासी बिलहरी का परिवार के साथ आटों से भतीजी के शादी संबंध के लिये ग्राम बिलहरी से ग्राम लमना टोला जा रहा था।

महगवां रोड गैस एजेंसी के पास पहुंचे तभी आटों चालक व्दारा अपने आटों को तेज रफ्तार लापरवाही पूर्वक चलाकर गैस एजेंसी के सामने पुलिया में पलटा दिय जिससे उसके पिता  विशाल सिंह मरावी एवं उसकी पत्नी श्रीमती दुर्गा बाई मरावी को चोटें आ गई।

Next Post

रायपुर, मंडला से आने वाले वाहन अब घंसौर, लखनादौन होकर जबलपुर आएंगे

Sat Dec 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रेल्वे ब्रिज निर्माण के चलते 60 दिन वाहनों के आवगमन पर लगी रोक जबलपुर: कलेक्टर दीपक सक्सेना ने रिंग रोड परियोजना के बरेला से मानेगांव खण्ड (पैकेज 1) के अंतर्गत रेल्वे ब्रिज सुधार एवं निर्माण के कारण […]

You May Like

मनोरंजन