जबलपुर: कलेक्टर दीपक सक्सेना ने रिंग रोड परियोजना के बरेला से मानेगांव खण्ड (पैकेज 1) के अंतर्गत रेल्वे ब्रिज सुधार एवं निर्माण के कारण 60 दिवस के लिए सभी प्रकार के वाहनों के लिए प्रतिबंधित कर वाहनों के लिए मार्ग परिवर्तित किया है। जिसमें रायपुर से मंडला होकर जबलपुर आने वाले वाहनों को मंडला से घंसौर से लखनादौन होकर जबलपुर आना होगा एवं रायपुर व मंडला से जबलपुर होकर कटनी जाने वाले वाहनों को मंडला से निवास से कुंडम से सिहोरा होकर कटनी जाना होगा।
परियोजना निर्देशक अमृतलाल साहू ने कहा किइस संबंध में कलेक्टर जबलपुर एवं मण्डला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात), एवं क्षेत्रीयपरिवहन कार्यालय के अधिकारियों से चर्चा की गई। जिसमें उनके द्वारा यह सुझाव दिया गया कि बरेला मानेगांव पर चल रहे यातायात को आगामी नव वर्ष के उपलक्ष्य में लोगो के मण्डला के कान्हा नेशनल पार्क में आवागमन को मद्देनजर रखते हुए, जनवरी-2025 के प्रथम सप्ताह में किया जाना उचित होगा। तदानुसार उक्त मार्ग पर यातायात को 5 जनवरी से अन्यमार्ग पर परिवर्तित किया जाना प्रस्तावित किया गया है।