पार्षद के रिश्तेदार की गुंडई : युवक की बेरहमी से पिटाई

जबलपुर: रांझी थाना अंतर्गत बिलपुरा तालाब में पार्षद के रिश्तेदार ने अपने साथी के साथ मिलकर एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। इसके बाद हाथ में पहने कड़े से सिर में हमला कर गंभीर चोटें पहुंचा दी और धमकाने के बाद फरार हो गया।पुलिस के मुताबिक सचिन यादव निवासी मडई मस्जिद के पीछे का दोस्त अमित शर्मा निवासी इन्द्रा नगर धोबी घाट के पास की बर्थडे पार्टी में उसके घर गया था रात्रि करीब 11.30 बजे पार्टी खत्म होने के बाद जब वह अमित शर्मा एवं विनय रजक के साथ  घर वापस जाने निकला तो बिलपुरा तालाब जानकी ज्वेलर्स के सामने ऋषि यादव, शुभम ठाकुर जो रिछाई में रहते है आये और विवाद करने लगे।

ऋषि यादव, शुभम ठाकुर ने सचिन की बेरहमी से पिटाई। चेहरे में गमछा ढंक दिये इसके बाद हाथ घूसो से मारपीट की। ऋषी यादव हाथ में कडा पहने हुआ था जिससे उसके माथे में हमला किया जिससे उसे गंभीर चोटें आ गई इसके बाद दोनों जान से मारने की धमकी देकर भाग गये। बताया जाता है कि ऋषि यादव पार्षद राम कुमार यादव का रिश्तेदार है। पुलिस ने ऋषि यादव, शुभम ठाकुर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

Next Post

पुलिस ने पीछा किया तो कार को छोड़ जंगल में भागा शराब तस्कर

Sat Dec 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: भेड़ाघाट पुलिस की नाकेबंदी देख शराब तस्कर  कार को घुमाते हुये रफ्तार बढ़ा दी पुलिस ने भी पीछा किया जिसके बाद कार चालक कार को भेड़ाघाट चैराहा से मुड़कर शिल्पीनगर तरफ भागा और कार छोड़कर जंगल […]

You May Like