दमोह: जिले की नोहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत अभाना के समीप बाइक सवार तीन लोगों को सागौन से भरे ट्रक ने टक्कर मारकर एक व्यक्ति को कुचल दिया. जिससे व्यक्ति के शरीर के दो हिस्से हो जाने पर घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई और बाइक में सवार दो लोगों को मामूली चोट आने पर उन्हें उपचार किया गया है.प्राप्त जानकारी के अनुसार नाईट गस्त कर रहे नोहटा थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि जबलपुर की ओर से सागौन भरकर आ रहे ट्रक क्रमांक एमएच 40 सीटी 5442 के चालक ने तेज रफ्तार, लापरवाही पूर्वक अभाना से रिश्तेदारी में शामिल होकर लौट रहे बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी.
जिससे बाइक क्रमांक एमपी 34 जेडए 2973 में सवार तीन लोगों में घटनास्थल पर ही नन्हें पिता कुंजी पटेल उम्र 55 वर्ष निवासी राजा पटना की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.साथ में मौजूद शंकर पिता बाबू पटेल उम्र 55 वर्ष, नन्हे पिता चेतू पटेल उम्र 40 वर्ष दोनों निवासी राजा पटना को मामले चोटे आई हैं. थाना प्रभारी श्री सिंह ने बताया कि यह घटना बुधवार-गुरुवार की रात्रि 1.40 बजे की बताई गई है.
मैं नाइट गस्त पर था, इसी दौरान सूचना लगी तो तत्काल मौके पर हमारे साथ प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र दुबे, आरक्षक नन्हे भाई, सुनील सेन, 100 डायल पायलट प्रकाश केसरवानी, आरक्षक कुलदीप सोनी, ग्राम रक्षा समिति धर्मेंद्र अहिरवार, कौशल रैकवार और चौकीदार जीवन मेहरा मौका स्थल पहुंचे और शव उठवाकर जिला अस्पताल के शव गृह में सुरक्षित रखवाया गया और ट्रक व क्षतिग्रस्त बाइक को उठाकर थाना परिषद में सुरक्षित रखवाया गया. साथ ही गुरुवार सुबह नोहटा थाने से प्रधान आरक्षक हर्ष पटेल और आरक्षक हरि सिंह ने पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कार्रवाई कर शव परिजनों को सुपुर्द किया और मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया