कटारा हिल्स के झागरिया रोड की घटना
भोपाल:राजधानी के कटारा हिल्स स्थित झागरिया रोड पर बुधवार की शाम मोटर सायकिलों के बीच आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में बाइक सवार 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है. पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. पुलिस के मुताबिक लक्ष्मीनारायण अहिरवार (42) एलआईजी मकान, लहारपुर कटारा हिल्स में रहता था और प्रायवेट स्कूल में अटेंडर का काम करता था. बुधवार की शाम करीब छह बजे वह अपनी मोटर सायकिल पर सवार होकर ड्यूटी से घर लौट रहा था.
लक्ष्मीनारायण जैसे ही गौरीशंकर परिसर के आगे सीमेंट पोल फैक्टरी के पास पहुंचे, वैसे ही सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से उनकी बाइक की भिड़ंत हो गई. सामने वाली बाइक पर समीर उर्फ सुनील ठाकुर (28) और उसका दोस्त शैलेंद्र राजपूत (27) निवासी मंडीदीप सवार थे. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइकों पर सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना के बाद मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने उन्हें इलाज के लिए एम्स अस्पताल पहुंचाया. यहां कुछ देर बाद लक्ष्मीनारायण और समीर की मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल शैलेंद्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन गुरुवार को हालत में सुधार होने के बाद उसे छुट्टी दे दी गई है. पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी गई है. हादसे के बाद घायल शैलेंद्र बयान देने की स्थिति में नहीं था. उसके बयान होने के बाद ही एक्सीडेंट के कारणों का खुलासा हो पायेगा.