सवाईमाधोपुर 25 दिसंबर (वार्ता) जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने केंद्र सरकार को किसान विरोधी सरकार बताते हुए कहा है कि उसे आंदोलित किसानों से समय रहते वार्ता कर उनकी मांगों का हल करना चाहिए, नहीं तो देश में एक बार फिर बड़ा किसान आंदोलन खड़ा हो जायेगा।
श्री मलिक बुधवार को अपने सवाईमाधोपुर दौरे के दौरान सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा कि देश की मोदी सरकार एक तरह से किसान विरोधी सरकार है , जब किसान आंदोलन हुआ और सरकार को तीन काले कानून वापस लेने पड़े तब प्रधानमंत्री ने माफी मांगी और केन्द्र सरकार ने किसानों से एमएसपी लागू करने का वादा किया लेकिन अफसोस केंद्र सरकार ने आज तक किसानों से किया गया एमएसपी लागू करने का वादा पूरा नही किया। उन्होंने कहा कि जब वादा किया है तो केंद्र सरकार को एमएसपी लागू करनी चाहिए और किसानों की मांगों को लेकर जल्द किसानों से वार्ता करनी चाहिए, नहीं तो हरियाणा और पंजाब में बहुत बड़ा आंदोलन खड़ा हो जायेगा और बाद में यह अन्य जगह भी फ़ैल जायेगा। उन्होंने कहा कि आंदोलित किसानों ने भूख-हड़ताल कर रखी है और एक किसान की हालत बहुत खराब है अभी तक सरकार का कोई बड़ा नुमाइंदा वहां नहीं पहुंचा है।
केन्द्रीय गृह मंत्री के संविधान निर्माता बाबा भीमराव अम्बेडकर पर दिए बयान के सवाल पर श्री मलिक ने कहा कि श्री शाह को इस तरह की बात नहीं बोलनी चाहिए जिससे यह लगे कि वह श्री अंबेडकर का अपमान कर रहे है। उन्होंने कहा कि श्री शाह को इस बात को स्पष्ट करना चाहिए।
इससे पहले महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट सहित अन्य लोगों ने गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया।