डीजीसीए ने सतना हवाई अड्डे को जारी किया लाइसेंस – गणेश सिंह

सतना:सांसद गणेश सिंह ने जारी एक बयान में जानकारी देते हुए कहा है कि सतना हवाई अड्डे का जो नवनिर्माण हुआ था हवाई परिचालन के लिए डीजीसीए के पास लाइसेंस हेतु आवेदन किया गया था, गहन जांच एवं प्रशिक्षण के बाद डीजीसीए ने सतना हवाई अड्डे से हवाई परिचालन हेतु लाइसेंस जारी कर दिया है इसके लिए सांसद श्री गणेश सिंह ने सतना वासियो को बधाई दिया है साथ ही नागरिक उड्डयन मंत्री श्री राम मोहन नायडू एवं डीजीसीए के समस्त अधिकारियों को धन्यवाद देता हूं मंत्री जी से मैं मिला था और उनसे मैने आग्रह किया था कि हमारे हवाई अड्डे का रनवे साढ़े 1800 मीटर है लेकिन हवाई अड्डे का पुनर्निर्माण मात्र 1200 मीटर में हुआ है 600 मीटर के रनवे को और बढ़ाए जाने की जरूरत है साथ ही नाइट लैंडिंग की भी मांग हमने की थी मंत्री जी ने हमें अस्वस्थ किया था कि यह सारी सुविधाएं अवश्य पूरी की जायेगी।

सांसद श्री सिंह ने मंत्री जी से और राज्य के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी से भी आग्रह किया है कि क्षेत्रीय हवाई उड़ान योजना के तहत सतना,भोपाल,इंदौर के लिए 19 सीटर विमान चलाने की मंजूरी तत्काल दी जाए।सांसद गणेश सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सतना सौभाग्यशाली लोकसभा क्षेत्र है जहां 1000 करोड़ की लागत से स्मार्ट सिटी, 272 करोड़ की लागत से विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन और 60 करोड़ की लागत से सतना हवाई अड्डे का निर्माण हुआ है एवं कई राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण की स्वीकृति उनके द्वारा दी गई यह अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि यहां के लोगों के लिए है।

मैहर को भी केंद्रीय विद्यालय, सतना को मेडिकल कॉलेज, हर घर में नल से जल की वृहद योजना भारत सरकार की मदद से प्राप्त हुई है, बहुत जल्द ही 700 बेड का सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल बनाने की मंजूरी मिलने वाली है, केंद्र सरकार के श्रम मंत्रालय ने 100 बिस्तर की ईएसआईसी अस्पताल बनाने को मंजूर किया है और मैहर में भी ईएसआईसी अस्पताल तत्काल खोला जाएगा, भारत सरकार के पास मैहर में कृषि विज्ञान केंद्र खोले जाने का प्रस्ताव और मैहर जिले के रामनगर में नवोदय विद्यालय खोले जाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास विचाराधीन है।

Next Post

कमिश्नर की पहल पर अनशनकारियों का धरना पाचवें दिन स्थगित

Tue Dec 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रीवा: रीवा जिला पंचायत कार्यालय प्रांगण मे विगत 05 दिनों से जिला पंचायत सदस्यों द्वारा जारी अनिश्चितकालीन धरना कमिश्नर रीवा संभाग बी.एस. जामोद की पहल पर स्थगित किया गया है. कमिश्नर कार्यालय में अनशनकारियों एवं कमिश्नर के […]

You May Like

मनोरंजन