सांसद श्री सिंह ने मंत्री जी से और राज्य के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी से भी आग्रह किया है कि क्षेत्रीय हवाई उड़ान योजना के तहत सतना,भोपाल,इंदौर के लिए 19 सीटर विमान चलाने की मंजूरी तत्काल दी जाए।सांसद गणेश सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सतना सौभाग्यशाली लोकसभा क्षेत्र है जहां 1000 करोड़ की लागत से स्मार्ट सिटी, 272 करोड़ की लागत से विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन और 60 करोड़ की लागत से सतना हवाई अड्डे का निर्माण हुआ है एवं कई राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण की स्वीकृति उनके द्वारा दी गई यह अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि यहां के लोगों के लिए है।
मैहर को भी केंद्रीय विद्यालय, सतना को मेडिकल कॉलेज, हर घर में नल से जल की वृहद योजना भारत सरकार की मदद से प्राप्त हुई है, बहुत जल्द ही 700 बेड का सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल बनाने की मंजूरी मिलने वाली है, केंद्र सरकार के श्रम मंत्रालय ने 100 बिस्तर की ईएसआईसी अस्पताल बनाने को मंजूर किया है और मैहर में भी ईएसआईसी अस्पताल तत्काल खोला जाएगा, भारत सरकार के पास मैहर में कृषि विज्ञान केंद्र खोले जाने का प्रस्ताव और मैहर जिले के रामनगर में नवोदय विद्यालय खोले जाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास विचाराधीन है।