मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान

नयी दिल्ली/ कुवैत सिटी, 22 दिसम्बर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कुवैत के अमीर शेख मिशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा ने रविवार को यहां कुवैत के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल-कबीर’ से सम्मानित किया।

 

इस अवसर पर कुवैत के शाहज़ादा एवं प्रधानमंत्री शेख अहमद अल-अब्दुल्ला अल-अहमद अल-सबा भी उपस्थित थे। श्री मोदी ने यह सम्मान भारत और कुवैत के बीच लंबे समय से चली आ रही दोस्ती, कुवैत में भारतीय समुदाय और भारत के 1.4 अरब लोगों को समर्पित किया।

 

करीब 43 वर्षों के बाद भारत के किसी प्रधानमंत्री की कुवैत की इस ऐतिहासिक यात्रा पर यह सम्मान प्रदान किए जाने से इस अवसर का विशेष अर्थ जुड़ गया है। यह सम्मान 1974 में शुरू किया गया था और तब से इसे इससे पहले यह सम्मान बिल क्लिंटन, प्रिंस चार्ल्स और जॉर्ज बुश जैसे चुनिंदा वैश्विक नेताओं को प्रदान किया गया है।

Next Post

रोहित और आकश अभ्यास सत्र में हुए चोटिल

Sun Dec 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मेलबर्न, 22 दिसंबर (वार्ता) भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज आकाश दीप को रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में अभ्यास करते हुए चोट लग गई।   यह घटना उस समय हुई जब रोहित स्पिन गेंदबाजी […]

You May Like

मनोरंजन