20 जनवरी तक होगी धान की खरीदी

केंद्रों पर बड़ी मात्रा में पहुंच रही धान

 

नवभारत, जबलपुर। समर्थन मूल्य पर जिले में शुरू हुई 2 दिसंबर से धान खरीदी 20 जनवरी तक होने वाली है। जिसके लिए शासन द्वारा तिथि भी घोषित की जा चुकी है। वहीं जिले में चल रही 93 केंद्रों पर खरीदी भी अपनी रफ्तार पकड़ी हुई है। जिसके चलते बड़ी मात्रा में धान लेकर किसान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। प्रशासन द्वारा भी उपार्जन के लिए सभी केंद्रों पर पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई हैं। जिसमें किसानों को स्लॉट बुकिंग करने के बाद ही केंद्रों पर अपनी उपज लेकर बुलाया जाता है। जिससे किसानों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो।

 

89 हजार मीट्रिक टन खरीदी

जानकारी के अनुसार जिले में अभी तक खरीदी का आंकड़ा 89 हजार मीट्रिक टन से ज्यादा हो चुका है। जिले में अभी तक कुल 89045 मीट्रिक टन का उपार्जन हो चुका है। उल्लेखनीय है कि जिले में लगभग 5 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें से अभी आंकड़ा 1 लाख मीट्रिक टन के करीब पहुंचने वाला है। इसके अलावा धान कॉमन का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रूपये और धान ग्रेड-ए का 2320 रूपये है।

Next Post

25 हजार की रिश्वत लेते नायब तहसीलदार ट्रैप

Sat Dec 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email -लोकायुक्त रीवा टीम ने की ट्रैप कार्रवाई   नवभारत न्यूज सीधी 21 दिसम्बर ।जिले के मझौली तहसील मुख्यालय में आज सुबह लोकायुक्त रीवा टीम ने 25 हजार की रिश्वत लेते प्रभारी नायब तहसीलदार को उनके शासकीय आवास […]

You May Like