अवैध मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही, 7 प्रकरण दर्ज 

महेश्वर(नि प्र). कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के आदेश तथा सहायक आबकारी आयुक्त श्री अभिषेक तिवारी के निर्देश पर अवैध मदिरा विक्रय एवं विनिर्माण के विरुद्ध *वृत- महेश्वर* के आबकारी दल द्वारा आज प्रभारी अधिकारी आबकारी नियंत्रण कक्ष, सजेन्द्र मोरी के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा विनिर्माण व विक्रय के चिन्हित स्थलों पर ग्राम- खराड़ी, जलकोटा, इटावदी, बंडापुरा, गढ़ी, भूरीबेडी व केरियाखेड़ी में अलग-अलग स्थानों से 151 लीटर हाथभट्टी मदिरा जप्त कर लगभग 3900 किलोग्राम महुआ लहान मौके पर नष्ट किया। *वृत्त प्रभारी देवराज नगीना, आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क,च के तहत 07 प्रकरण दर्ज कर 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । कार्रवाई में जब्त अवैध मदिरा तथा सामग्री का कुल अनुमानित मूल्य लगभग चार लाख बीस हज़ार रु. है।

उक्त कार्यवाही में आबकारी आरक्षक लोकेन्द्र जायसवाल व यूनुस खान उपस्थित रहे।

अवैध मदिरा के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।

Next Post

अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप, 2 की मौत, 6 घायल

Fri Dec 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email खरगोन। जिले से महाराष्ट्र शिरपुर बिजाई के लिए मुंगफली बीज लेकर लौट रहे ग्रामीण सड़क हादसे के शिकार हो गए। इस हादसे में दो ग्रामीणों की मौत हो गई, जबकि 6 गंभीर रुप से घायल हो गए, […]

You May Like

मनोरंजन