महेश्वर(नि प्र). कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के आदेश तथा सहायक आबकारी आयुक्त श्री अभिषेक तिवारी के निर्देश पर अवैध मदिरा विक्रय एवं विनिर्माण के विरुद्ध *वृत- महेश्वर* के आबकारी दल द्वारा आज प्रभारी अधिकारी आबकारी नियंत्रण कक्ष, सजेन्द्र मोरी के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा विनिर्माण व विक्रय के चिन्हित स्थलों पर ग्राम- खराड़ी, जलकोटा, इटावदी, बंडापुरा, गढ़ी, भूरीबेडी व केरियाखेड़ी में अलग-अलग स्थानों से 151 लीटर हाथभट्टी मदिरा जप्त कर लगभग 3900 किलोग्राम महुआ लहान मौके पर नष्ट किया। *वृत्त प्रभारी देवराज नगीना, आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क,च के तहत 07 प्रकरण दर्ज कर 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । कार्रवाई में जब्त अवैध मदिरा तथा सामग्री का कुल अनुमानित मूल्य लगभग चार लाख बीस हज़ार रु. है।
उक्त कार्यवाही में आबकारी आरक्षक लोकेन्द्र जायसवाल व यूनुस खान उपस्थित रहे।
अवैध मदिरा के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।