
भोपाल, 20 दिसंबर (वार्ता) रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम मध्य रेल (पमरे) से प्रारंभ और टर्मिनेट होने वाली स्पेशल ट्रेनों की सेवाओं की अवधि को बढ़ाने का निर्णय लिया है।
पमरे के भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता ने बताया कि गाड़ी संख्या 02134 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल 03 जनवरी से आगामी आदेश तक अपने प्रारंभिक स्टेशन जबलपुर से गंतव्य स्टेशन बांद्रा टर्मिनस की ओर चलेगी। गाड़ी संख्या 02133 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल 04 से आगामी आदेश तक अपने प्रारंभिक स्टेशन बांद्रा टर्मिनस से गंतव्य की ओर चलेगी।
इसीप्रकार गाड़ी संख्या 02132 जबलपुर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल 05 जनवरी से आगामी आदेश तक अपने प्रारंभिक स्टेशन जबलपुर से गंतव्य की ओर चलेगी। गाड़ी संख्या 02131 पुणे-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल 06 जनवरी से आगामी आदेश तक अपने प्रारंभिक स्टेशन पुणे से गंतव्य की ओर चलेगी।
इसीतरह गाड़ी संख्या 02198 जबलपुर- कोयम्बटूर साप्ताहिक स्पेशल 03 जनवरी से आगामी आदेश तक अपने प्रारंभिक स्टेशन जबलपुर से गंतव्य की ओर चलेगी। गाड़ी संख्या 02197 कोयम्बटूर-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल 06 जनवरी से आगामी आदेश तक अपने प्रारंभिक स्टेशन पुणे से गंतव्य की ओर चलेगी।