बस की टक्कर से बाइक चालक की मौत 

नवभारत न्यूज

कमर्जी 19 दिसम्बर। जिले के कमर्जी थाना अंतर्गत बस की टक्कर से बाइक चालक की मौत हो गई है। इसके बाद बवाल भी मचा। पुलिस द्वारा समझाइश के बाद मामला शांत हुआ है। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत नौगवां में चौहान बस ने बाईक चालक को ठोकर मार दी। जिससे उसकी घटनास्थल में मौत हो गई है।

जानकारी के अनुसार जनपद सिहावल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत नौगवां में चौहान बस ने बाइक सवार को टक्कर मारी जिसमें बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। हादसे के वक्त ग्राम पंचायत सहजी निवासी संतोष विश्वकर्मा पिता फूल विश्वकर्मा उम्र 28 वर्ष अपनी बाइक क्रमांक एमपी 53 जेडए 6542 से सीधी के लिए निकला था। उसी दौरान सामने आ रही चौहान बस क्रमांक एमपी 53 – 0580 की चपेट में आने से मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलतेे ही मौके पर पुलिस भी पहुंची जहां की पंचनामा एवं पोस्टमार्टम कार्रवाई के बाद मृतक का शव परिजनों को सुपुर्द किया गया है। इस दौरान घटना स्थल पर मृतक के परिजन रोते-बिलखते देखे गए हैं।

 

यदि हेलमेट पहने होते तो नही जाती जान

 

इस मामले में यही माना जा रहा है कि घटना तो होती है लेकिन वाहन चालक हेलमेट नहीं पहनते। जिस वजह से सिर में संघातिक चोंटे आने की वजह से जान चली गई है। कहीं न कहीं लापरवाही दो पहिया वाहन चालक की भी होती है एवं भारी वाहन चालक तो लापरवाही करते ही हैं। ऐसे में यह घटना जो घटित हुई यदि हेलमेट का उपयोग किया गया होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी।

Next Post

ट्रांसफार्मर पर काम कर रहे लाइन मेन की करंट लगने से मौत

Thu Dec 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email घटना की जांच कराएगी कंपनी   बड़वाह. मप्र विद्युत वितरण कंपनी पश्चिम क्षेत्र के बलवाड़ा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पड़ावा में ट्रांसफार्मर पर कार्य कर रहे 35 वर्षीय आउटसोर्सिंग कर्मचारी सुभाष पिता टंटू परमार निवासी पडावा की […]

You May Like

मनोरंजन