इंदौर: खजराना पुलिस ने बंदूक से पक्षियों को गोली मारने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.खजराना पुलिस ने बताया कि उन्हें पिपुल फॉर एनीमल्स यूनिट की अध्यक्ष प्रियांशु जैन ने सूचना दी थी कि उन्हें एक वीडियो के माध्मय से जानकारी मिली कि न्याय नगर एक्सटेंशन क्षेत्र में एक व्यक्ति बंदूक से पक्षियों निशाना बनाकर उन्हें जान से मार रहा है, जो उक्त वीडियो में साफ नजर आ रहा है.
इस पर खजराना पुलिस ने वीडियो की जांच की तो उसमें दिखाई देने वाला आरोपी संजय कुशवाह निकला. खजराना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.