सीटी कोतवाली के साथ ही जिले के 14 थानों में साइबर हेल्प डेस्क का एसपी ने किया शुभारंभ 

 

नवभारत न्यूज

खंडवा। खंडवा जिले के सभी थानों में बुधवार से साइबर हेल्प डेस्क की शुरुआत हुई। खंडवा पुलिस अधीक्षक मनोज राय ने कोतवाली थाने में मुख्य साइबर डेस्क से इसकी शुरुआत की।

समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मनोज राय ने खुद हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके पहले चेक किया फिर साइबर अपराधों में किस तरह शिकायतें लिखी जाती है वह भी कंप्यूटर पर बैठकर परखा। खंडवा के साथ ही 14 थानों में इस सुविधा का लाभ अब जनता को मिलेगा।

एसपी मनोज राय ने लोगों से अपील की है कि वह कंप्यूटर या मोबाइल में आने वाली किसी भी तरह की लिंक, फर्जी कॉल या अन्य तरह के प्रलोभन देने वाले संदेशों को स्वीकार नहीं करें। कोई धोखाधड़ी होने पर इसकी शिकायत साइबर डेस्क पर आकर करें, मोबाइल फोन के जरिए लगातार बढ़ रहे अपराधों को ध्यान में रखते हुए बुधवार को खंडवा जिले के सभी 14 थानों पर साइबर हेल्प डेस्क की शुरुआत हुई।

सुनील जैन ने बताया कि इसका मकसद यह है कि अब पीडि़त लोग साइबर धोखाधड़ी या ठगी की शिकायत अपने नजदीकी किसी भी थाने में जाकर कर सकतें है, इसके लिए साइबर थाना जाने की जरूरत नहीं होगी, हेल्प डेस्क की जिम्मेदारी पुलिस कर्मचारियों को दी गई है।

 

छह लाख रुपए से ज्यादा पैसे वापस दिलाए

 

खंडवा पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने जानकारी देते हुए बताया कि खंडवा में वर्ष 2024 में 512 से ज्यादा साइबर ठगी की शिकायत आई थी, इसमें जिन लोगों के पैसे गए थे उसे हमने बड़ी मात्रा में होल्ड किया है। छह लाख रुपए से ज्यादा पैसे वापस भी दिलाए है। आज कल इसमें कुछ नए तारीको से अपराध हो रहे हैं जिसके लिए पुलिस ने अलग से ही साइबर डेस्क की शुरुआत की है जिससे लोगों को बेवजह भटकना नहीं पड़ेगा। पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए साइबर अपराधों से संबंधित जानकारी भी शेयर की है।

Next Post

यादव छतरपुर में किसान सम्मेलन सह जनकल्याण पर्व में होंगे शामिल

Wed Dec 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 18 दिसम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरूवार 19 दिसंबर को छतरपुर जिले के सटई स्टेडियम प्रांगण में केन-बेतवा लिंक परियोजना के तहत आयोजित किसान सम्मेलन में शामिल होंगे। डॉ. यादव दोपहर 3 बजे […]

You May Like