तंजानिया में भारी बारिश से 58 लोगों की मौत

दार एस सलाम, (वार्ता) अफ्रीका के पूर्वी हिस्से में स्थित देश तंजानिया के 10 क्षेत्रों में हुई भारी बारिश के कारण में पिछले दो सप्ताहों में अचानक बाढ़ आने से कम से कम 58 लोग मारे गए। यह जानकारी एक अधिकारी ने सोमवार को दी।

मुख्य सरकारी प्रवक्ता और सूचना सेवा के निदेशक, मोभारे मतिनयी ने पुलिस के हवाले से कहा कि पीड़ितों की मौत 01 अप्रैल से 13 अप्रैल के बीच हुई है।

श्री मतिनयी ने बंदरगाह शहर दार एस सलाम में रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 58 मौतों में से 10 अरुशा क्षेत्र में, चार गीता में, दो दार एस सलाम में, पांच इरिंगा में, एक किलिमंजारो में, चार लिंडी में, छह म्बेया में, पांच मोरोगोरो में, 11 कोस्ट में और 10 रुकवा में हुई हैं।

उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र कोस्ट और मोरोगोरो हैं, जहां क्रमशः 4,635 और 6,204 घर प्रभावित हुए हैं।

Next Post

ईरान ने हिरासत में लिए गये 17 भारतीयों का मामला सुलझाने की पेशकश की: जयशंकर

Tue Apr 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बेंगलुरु, (वार्ता) विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार को कहा कि ईरान ने होर्मुज जलडमरूमध्य में जब्त किये गये इजरायली मालवाहक जहाज पर फंसे भारतीय चालक दल के 17 सदस्यों को हिरासत में लेने के मामले को […]

You May Like