हटाए गए अतिक्रमण
जानकारी अनुसार नगर के पुरैना तालाब के किनारे लोगों ने कच्चे पक्के निर्माण कर उसे रहवास और अन्य कार्यों के लिए उपयोग करना शुरू कर दिया था. पिछले दिनों यह चर्चा उठी कि पुरैना तालाब का सौंदर्यीकरण कराया जाना है, जिसको लेकर अब यहां के अतिक्रमण हटाए जाने है. इसके चलते प्रशासन ने उक्त स्थल पर अतिक्रमणों को चिन्हित कर अतिक्रमणकारियों को भूमि से अतिक्रमण हटाने के निर्देश भी दिए थे है. इसके बाद यहां वर्षों से रह रहे लोगों ने कार्यवाही को रोके जाने का प्रयास किया था लेकिन कार्यवाही के लिए मंगलवार का दिन तय कर दिया गया. मंगलवार दोपहर शहर के पुरैना तालाब पर टॉकीज की ओर बने अतिक्रमणों को हटाने के लिए नगर पालिका और नजूल का अमला कार्यवाही के लिए पहुंचा.
इस दौरान कई लोगों ने अपने निर्माण को तोड़ना और साथ ही उन स्थानों को खाली करना शुरू भी कर दिया था लेकिन तय समय निकल जाने के बाद नगर पालिका ने जेसीबी की सहायता से उक्त निर्माण को ध्वस्त करना शुरू कर दिया. अतिक्रमण हटाए जाने की कार्यवाही को लेकर प्रशासन ने अपनी व्यवस्थाएं मौके पर दुरुस्त रखी. जहां बिजली विभाग के कर्मचारी से विद्युत सप्लाई बंद करते हुए कार्यवाही स्थल के कनेक्शन अलग कर दिए गए थे. कार्यवाही पूर्ण करने के लिए मौके पर एसडीएम आरएल बागरी, सीएसपी अभिषेक तिवारी, ग्रामीण तहसीलदार रॉबिन जैन, कोतवाली थाना प्रभारी आनंद राज, देहात थाना प्रभारी मनीष कुमार, यातायात थाना प्रभारी दलबीर सिंह मार्को, अजाक थाना प्रभारी रावेंद्र सिंह बागरी, कुम्हारी थाना प्रभारी रोहित द्विवेदी, रनेह थाना प्रभारी चंदन निरंजन, आरआई अभिषेक जैन, बृजेश कुर्मी, संदीप मिश्रा सहित नगर पालिका, नजूल और पुलिस बल की उपस्थिति में कार्यवाही शुरू की गई.कार्यवाही के दौरान मौके से सामान को उठाने के लिए भी वाहन तैनाती के साथ मार्ग का आवागवन रोक कर कार्यवाही शुरू की गई.
समस्त वार्डवासियों ने ज्ञापन सौंपा
पुराना तलाब के ग्रीन बेल्ट में माल के अवैध निर्माण को सीमांकन कर तुड़वाने के संबंध में समस्त वार्डवासियों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें बताया कि दमोह प्रशासन द्वारा लगातार पुराना तालाब के किनारे अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई, जो निर्माण नियम अनुसार ग्रीन बेल्ट पर बने हुए हैं. उन सभी नवनिर्माणों को व पुराने निर्माण को नियम अनुसार प्रशासन तोड़ रहा है. ज्ञापन सौंपने वालों ने अनुरोध किया है कि नियम विरोध ग्रीन बेल्ट पर बनाए गए माल के पिछले वाले हिस्से को सीमांकन कर तोड़ने का निर्देश जारी करें