उपार्जन केन्द्रों का अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है निरीक्षण

रीवा:जिले में समर्थन मूल्य पर उपार्जन केन्द्रों में धान की खरीदी की जा रही है. कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देश पर सुव्यवस्थित खरीदी की मानीटरिंग के लिये जिले के समस्त अनुभाग के एसडीएम व संबंधित अधिकारी खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण कर रहे है.अधिकारियों द्वारा धान खरीदी केन्द्र बरहुला, सगरा, क्योंटी, लौरीगढ़, व्यौहरा का निरीक्षण कर उपार्जन व्यवस्थाओं की जानकारी ली गयी तथा किसानों की शिकायतों का समाधान किया गया.

भ्रमण के दौरान अधिकारियों ने तुलाई, स्लॉट की उपलब्धता सहित किसानों को सुविधा के लिये पानी, छाया, अलाव, प्रकाश व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिये. कलेक्टर ने निर्देश दिये हैं कि खरीदी केन्द्रों में किसानों से उसी दिन खरीदी की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाय. जिस दिन वह धान बेंचने आते हैं.

Next Post

जिले में समर्थन मूल्य पर अब तक 979544 क्विंटल हुई धान की खरीद

Tue Dec 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रीवा:किसानों को उनकी उपज का अधिकतम मूल्य देने के लिए पंजीकृत किसानों से जिले भर में बनाये गये 92 खरीदी केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर धान का उपार्जन किया जा रहा है. जिले में अब तक 15387 […]

You May Like