जिले में समर्थन मूल्य पर अब तक 979544 क्विंटल हुई धान की खरीद

रीवा:किसानों को उनकी उपज का अधिकतम मूल्य देने के लिए पंजीकृत किसानों से जिले भर में बनाये गये 92 खरीदी केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर धान का उपार्जन किया जा रहा है. जिले में अब तक 15387 किसानों से अब तक 979544 क्विंटल धान की खरीद की गयी है. इस संबंध में संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी खाद्य पीके पाण्डेय ने बताया कि अब तक की गयी खरीदी के लिए किसानों को 225 करोड़ 30 लाख 24 हजार 904 रूपये मंजूर किये जा चुके हैं.

किसान अपनी सुविधा के अनुसार स्लॉट बुक करके खरीदी केन्द्र और खरीदी के समय का निर्धारण करके समर्थन मूल्य पर धान दे सकते हैं. खरीदी के लिए अब तक 38 हजार 410 किसानों ने स्लॉट बुक कराये हैं. किसान खरीदी केन्द्रों में सुखाकर तथा साफ करके धान लायें जिससे गुणवत्ता के कारण धान के उपार्जन में किसी तरह की परेशानी न हो.

Next Post

भाजपा के पितृ पुरुष केशव प्रसाद पाण्डेय का निधन

Tue Dec 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रीवा :जनसंघ से लेकर भाजपा के कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले रीवा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं संगठन मंत्री जैसे विभिन्न दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करने वाले रीवा भाजपा के पितृ पुरुष श्रद्धेय केशव प्रसाद पांडेय जी […]

You May Like